Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsKathiya Baba s 18th Tirobhav Celebration Held with Devotional Procession in Rajmahal

काठिया बाबा का 18 वीं तिरोभाव उत्सव मनाया गया

राजमहल के नील कोठी वार्ड नंबर 2 स्थित काठिया बाबा आश्रम में मंगलवार को काठिया बाबा श्री श्री 108 स्वामी कृष्ण दास जी महाराज का 18 वां तिरोभाव उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर भक्तों ने भव्य शोभा यात्रा...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजTue, 24 Dec 2024 04:37 PM
share Share
Follow Us on

राजमहल, प्रतिनिधि। शहर के नील कोठी वार्ड नंबर 2 स्थित काठिया बाबा आश्रम में मंगलवार को काठिया बाबा श्री श्री 108 स्वामी कृष्ण दास जी गुरु जी महाराज का 18 वीं तिरोभाव उत्सव (पुण्यतिथि) मनाया गया। मौके पर अहले सुबह आश्रम में सर्वप्रथम ठाकुर जी एवं काठिया बाबा का श्रृंगार, आरती, भजन कीर्तन आदि किया गया। उसके बाद सैकड़ो की संख्या में पश्चिम बंगाल के कोलकाता,मालदा, एवं क्षेत्र के सैकड़ो भक्तों के द्वारा पालकी के ऊपर पूरे साज सज्जा के साथ काठिया बाबा के फोटो लेकर पूरे विधि विधान से शोभा यात्रा निकाला गया। यात्रा महाजन टोली, तीन पहाड़ मोड़ ,कासिम बाजार, विवेकानंद चौक,मछुआ बाजार आदि का भ्रमण करते हुए आश्रम में आकर शोभायात्रा संपन्न हुआ। इस दौरान भक्तों के द्वारा काठिया बाबा की जय, गुरु जी महाराज की जय आदि का जयकारा लगाया जिससे पूरा माहौल भक्ति में हो गया। दोपहर के वक्त पुनः राजभोग आरती, भजन कीर्तन आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही हजारों भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर आश्रम के साध्वी गुरु मय देवी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष तिथि के अनुसार गुरु जी महाराज का तिरोभाव उत्सव मनाया जाता है। और भक्तों के बीच महा भोग का वितरण किया जाता है। मौके पर अनूप साहा, बिमल साहा,दीप ढोली,सपन ढोली, सुखदेव पंडित, टिंकू अग्रवाल, मिथुन पांडे, राजकुमार पांडे, प्रणति साहा, जागेश्वरी रानी, शिवम् ,श्यामल कुमार,मिनोती साहा, रामदेव पंडित,रियांश साहा,नेहा कुमारी,विमल ढोली, दुर्गा कुमारी, इशिता कुमारी,ऋषिका कुमारी, कीर्ति कुमारी, आदि राजमहल एवं अन्य राज्यों से आए भक्तजन उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें