Hindi Newsझारखंड न्यूज़साहिबगंजJNV Sahibganj holds Guru Goshthi to discuss admissions for 2025-26 session

जवाहर नवोदय में नामांकन को लेकर गुरु गोष्ठी में दी जानकारी

साहिबगंज में जवाहर नवोदय में नामांकन को लेकर गुरु गोष्ठी में जानकारी दी गई। बीइइओ प्रफुलचंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी में राज कपूर सिंह ने 2025-26 सत्र के लिए नामांकन के मापदंडों के बारे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजTue, 6 Aug 2024 10:44 PM
share Share

जवाहर नवोदय में नामांकन को लेकर गुरु गोष्ठी में दी जानकारी साहिबगंज। प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को गुरुगोष्ठी बीइइओ प्रफुलचंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। सर्व प्रथम जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य राज कपूर सिंह ने सत्र 2025-26 के लिए कक्षा छह में नामांकन को लेकर निर्धारित मापदंडों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने के बारे में बताया। बीइइओ ने प्रत्येक विद्यालय की समीक्षा करते हुए मध्याह्न भोजन का नियमित संचालन व राशि के संबंध में जानकारी ली। वित्तीय वर्ष 2024-25 के साइकिल का डिमांड विहित प्रपत्र में सॉफ्ट व हार्ड कॉपी में जमा करने का निर्देश दिया गया। बीपीओ एहसान अहमद ने यू डायस प्लस 2024-25 के तहत वर्ग एक से वर्ग 12 तक के बच्चों का प्रोग्रेशन एक्टिविटी का काम तीन दिनों में पूर्ण करने, उससे उपर के बच्चों का नाम जोड़ने के लिए बीआरसी को सभी बच्चों की सूची जमा करने की बात कही गई। मौके पर बीआरपी सुकृति उमेश कुमार , दुर्गेश नंदिनी साह, आरटी मृत्युंजय प्रसाद, सीआरपी राजेश कुमार , अरुण प्रभाकर चौहान नीलम कुमारी, सजल रंजन दास आदि थे।

राजमहल। शहर के मध्य विद्यालय नयाबाजार में प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक, सीआरपी, बीआरपी आदि की उपस्थिति में गुरु गोष्ठी बीपीओ कुणाल किशोर की अध्यक्षता में हुई। मौके पर सीआरपी संजय कुमार सिंह, मो कौशर, बीआरपी मोहन लाल साहा,पैरू महतो ,दिलीप कुमार, निर्मला मरांडी, लिपि तिर्की आदि थे।

मंडरो। मिर्जाचौकी मध्य विद्यालय में शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी बीपीओ मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई। गोष्ठी में एमडीएम, प्रोजेक्ट रेल,प्रयास कार्यक्रम सहित अन्य कार्यो की समीक्षा की गई। मौके पर भानु प्रताप,राजेश भगत, द्वारिका महतो,सनाउल्लाह अंसारी, परशुराम सिंह,रूबी कुमारी,संतोष कुमार,अरुण कुशवाहा आदि थे।

बरहेट। राज्य संपोषित दामिन उच्च विद्यालय में प्रखंड क्षेत्र के शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी हुई। गुरु गोष्ठी में एरिया ऑफिसर उर्मिला हांसदा,बीपीओ सुनील कुमार,सीआरपी रूपक मित्रा, क्रांति कुमार, सुबोध मुर्मू आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें