Hindi Newsझारखंड न्यूज़साहिबगंजJMM Celebrates Victory Counting Center Bustles with Supporters in Sahibganj

दिन चढ़ने के साथ मतगणना केंद्र के बाहर बढ़ती गई भीड़

साहिबगंज में लोहंडा स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के बाहर मतगणना केंद्र पर झामुमो के कार्यकर्ताओं की भीड़ बढ़ती गई। जैसे-जैसे मतगणना अंतिम चरण में पहुंची, झामुमो के कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSat, 23 Nov 2024 11:09 PM
share Share

साहिबगंज। दिन चढ़ने के साथ लोहंडा स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र के बाहर जिले के तीनों विस सीट से खड़े प्रत्याशियों के कार्यकर्ता व समर्थकों की भीड़ बढ़ती गई। हालांकि दोपहर तीन बजे के बाद यहां अधिकांश झामुमो कार्यकर्ता ही बच गए थे। जैसे-जैसे मतगणना का काम अंतिम चरण में पहुंचता जा रहा था, दूसरे प्रत्याशियों के कार्यकर्ता व समर्थक खिसकते जा रहे थे। दोपहर साढ़े तीन बजे तक मतगणना केंद्र के बाहर सिर्फ हरा अबीर उठ रहा था। तीनों सीटों पर झामुमो प्रत्याशी की जीत के जश्न में हजारों की तादाद में पार्टी कार्यकर्ता मतगणना केंद्र के बाहर पहुंच चुके थे। मतगणना केंद्र के बाहर लगे लाउड स्पीकर से जैसे ही अगले चक्र के परिणाम की घोषणा होती कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी करने लगे। मौके पर जमकर पटाखे भी छोड़े जा रहे थे। हरेक कार्यकर्ता अपने नए विधायक से मिलने को बेताब थे। कार्यकर्ता व समर्थकों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस व सुरक्षा बलों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।

फोटो 24,26, 28, मतगणना हॉल के बाहर कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भीड़।

फोटो 30,मतगणना हॉल के बाद महागठबंधन की जीत पर लड्डू खिलाकर जश्न मनाते कांग्रेस कार्यकर्ता।

फोटो 13, मतगणना हॉल के बाहर प्रसन्न मुद्रा में समर्थक व कार्यकर्ता।

वाहनों से पहुंचे थे कार्यकर्ता-समर्थक

बस, छोटे वाहन, बाइक आदि से लगातार लोगों की भीड़ मतगणना केन्द्र पहुंच रही थी। वाहनों को अदरो से पहले ही चेकनाका पर पुलिस की ओर से रोक दिया जाता था तो कुछ वाहन जो सुबह के समय आये थे उसे अदरो स्थित एक आवासीय स्कूल के पास रोक दिया जाता था। वहीं जिलेबिया घाटी की तरफ से आने वालों को श्रम व प्रशिक्षण नियोजनालय के पास रोका जाता था। रोड पर लोग चहलकदमी तो कुछ लोग समुह में बैठ कर विचार विमर्श करते दिखे।

परिणाम जानने को लोग रहे बैचेन

ज्यों ज्यों मतगणना का समय बीतता लोग परिणाम जानने को उत्सुक रहते। प्रशासनिक रूप से राउंड वाइज काउंटिंग होने के बाद लाउड स्पीकर पर एनाउंस किया जाता तो सुनने के लिए सन्नाटा पसर जाता था। राउंडवार उदघोषणा होने पर बढ़त बनाने वालों के समर्थक कार्यकर्ता के चेहरे खिल उठते थे। मौके पर लोग मोबाइल पर भी झारखंड, महाराष्ट्र विस चुनाव का अपडेट देखते और आपस में चर्चा कर रहे थे। प्रत्याशियों के समर्थक-कार्यकर्ता बाहर गुणा भाग करते भी वोट कितना मिलेगा इस पर चर्चा करते दिखे।

फुल व अबीर की दुकानें भी सजी

मतगणना केन्द्र के बाहर बीते तीन चार दिनों से मेला सा नजारा रहा। जिस दिन ईवीएम वहां जमा कराया जा रहा था उसी से दिन मतगणना केन्द्र के बाहर मुख्य सड़क पर दर्जनों प्रकार की दुकानें लग गई थी। इनमें चाय-पान, पानीपुरी, नाश्ता, भोजन आदि की कई दुकानें थी। मतगणना के दिन तो और अधिक प्रकार की दुकानें खुल गई थी। यहां तक की कई दुकानदारों ने गेंदा फुल व अबीर की दुकानें भी सजा रखी थी। उन्हें पता था कि कोई जीते फुलमाला और अबीर आदि का बिकेगा ही और जीत की घोषणा होने के बाद फुल व अबीर सारे बिक गये।

सबसे अधिक झामुमो समर्थ रहे मौजूद

मतगणना केन्द्र के बाहर सबसे अधिक संख्या में झामुमो कार्यकर्ता व उनके समर्थकों की भीड़ रही। बरहेट, बोरियो, राजमहल विस सीट से सर्वाधिक झामुमो के लोग ही मौके पर रहे। इन कार्यकर्ताओं ने हरे रंग का गमछा गले में टांग रखा था तो उनके अधिकांश वाहनों में भी झामुमो का झंडा लगे थे। इनमें से सबसे अधिक झामुमो कार्यकर्ता राजमहल विस क्षेत्र के राजमहल व उधवा प्रखंड के थे। वही अन्य दलों मसलन, भाजपा, कांग्रेस आदि के कार्यकर्ता ना के बराबर दिख रहे थे। भाजपा के समर्थक व कार्यकर्ता मतगणना शुरू होने के समय से दोपहर तक एक दुक्का ही नजर आ रहे थे। उसमें भी अधिकांश जिला मुख्यालय के ही थे। बाहर से भाजपा आदि के कार्यकर्ता, नेता बहुत कम संख्या में आये थे।

जीत की सूचना पर उड़े अबीर,लगाया नारा

सबसे पहले बरहेट विस सीट का रिजल्ट आया। इसके बाद झामुमो कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर लगाया तो कोई मिठाई खिलाकर बधाई दी। वहीं राजमहल विस सीट पर झामुमो के मोहम्मद ताजुद्दीन के बढ़त बनाने की सूचना के बाद से ही कार्यकर्ता खुशी में डूब गए थे। झामुमो कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जमकर जीत का जश्न मनाया। कुछ कार्यकर्तरओं ने शहर में गाजेबाजे के साथ विजय जुलूस निकाला । कुछ झामुमो कार्यकर्ताओं ने शहर में बाइक रैली निकाल कर मोहम्मद ताजुद्दीन की जीत का जश्न मनाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें