तीन केन्द्रों पर हुई झारखंड ओलंपियाड की परीक्षा
साहिबगंज में झारखंड ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन तीन केन्द्रों पर किया गया। परीक्षा में गणित, सामाजिक विज्ञान और विज्ञान जैसे विषयों में छात्रों ने भाग लिया। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। इसके...
साहिबगंज। झारखंड ओलंपियाड को लेकर परीक्षा का आयोजन जिला के तीन केन्द्रों पर गुरुवार को हुई। परीक्षा तीन विषय की तीन पालियों में ली गई। परीक्षा शिक्षा परियोजना ने आयोजित किया था। परीक्षा को लेकर पूर्व रेलवे स्कूल, राजस्थान इंटर स्कूल और संध्या कॉलेज में केन्द्र बनाया गया था। एडीपीओ विजय कुमार ने बताया की रेलवे स्कूल परीक्षा केन्द्र पर गणित विषय में 112 में 80, सामाजिक विज्ञान में 129 में 89 एवं साइंस में 202 में 143, राजस्थान इंटर स्कूल केन्द्र पर गणित में 61 में 38,विज्ञान में 151 में 110 व सामाजिक विज्ञान में 239 में 162 एवं संध्या कॉलेज परीक्षा केन्द्र में गणित में 180 में 129,सामाजिक विज्ञान में 176 में 138 एवं विज्ञान में 262 में 218 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। परीक्षा शांतिपूर्ण ली गई।
मैट्रिक-इंटर परीक्षा केन्द्र निर्धारण को लेकर बैठक
साहिबगंज। जिला में मैट्रिक व इंटर परीक्षा-2025 के लिए परीक्षा केन्द्र निर्धारण को लेकर गुरुवार को परीक्षा केन्द्र चयन समिति की बैठक हुई। बैठक समिति अध्यक्ष डीसी के बदले बैठक डीडीसी सतीश चन्द्रा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समिति के सचिव डीईओ डॉ. दुर्गानंद झा, सदस्य में एसपी के प्रतिनिधि,जिला के माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि आदि थे। बैठक में जिला शिक्षा विभाग की ओर से आगामी परीक्षा को देखते मैट्रिक व इंटर के लिए बनने वाले केन्द्रों आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। उन केन्द्रों पर उपलब्ध संसाधनों आदि पर चर्चा करते जिन केन्द्रों पर कुछ कमी है वहां उसे दूर करने का निर्णय लिया गया। इस बार मैट्रिक के लिए एक और नया केन्द्र बढ़ाया गया है। इसे तालझारी के कन्या विद्यालय में बनाया जायेगा। इंटर में परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ने के कारण तीन और नये केन्द्र बनेंगे। डीईओ ने बताया कि उस पर अंतिम रूप से एक दिनों में नाम तय करते हुए सूची जैक कार्यालय को भेज दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।