सरकारी स्कूलों में नामांकन को लेकर चलेगा बैक टू स्कूल अभियान
झारखंड में सरकारी स्कूलों का नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है। कक्षा 01 से 12 वीं तक नामांकन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। समग्र शिक्षा अभियान का लक्ष्य 05-18 आयु वर्ग के सभी बच्चों को...

साहिबगंज। सरकारी स्कूलों का नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है। अब इन स्कूलों में नामांकन को विशेष अभियान चलेगा। इसे लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है। जिला में कक्षा 01 से 12 वीं तक नामांकन होना है। परियोजना की ओर से कहा गया की समग्र शिक्षा अभियान का मुख्य लक्ष्य आंगनबाड़ी सहित 05-18 आयु वर्ग के सभी बच्चों का विद्यालयीय शिक्षा पूर्ण कराना है। विद्यालय में नामांकन व ठहराव बनाये रखने के लिए विभिन्न कार्यक्रम समय समय पर चलते हैं। स्कूल रूआर 2025 यानि बैक टू स्कूल भी उनमें से एक है। बच्चों का स्कूल में नामांकन, ठहराव बनाये रखने के लिए शिक्षा के विभिन्न भागीदारों के साथ मिलकर स्कूल रूआर अभियान 21 अप्रैल से शुरू कर दिया गया है । आगामी 10 मई तक चलेगा। इसे राज्य स्तर, जिला स्तर, प्रखंड स्तर व विद्यालय स्तर पर चलाया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।