एफएलएन चैम्पयिनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी होंगे पुरस्कृत
झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा एफएलएन चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा। प्रतियोगिता में अंग्रेजी, हिन्दी और गणित विषयों के लिए ऑनलाइन एवं मौखिक परीक्षा...

साहिबगंज। झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से एफएलएन चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिला के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा। उक्त प्रतियोगिता के तहत अंग्रेजी, हिन्दी व गणित विषयों में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हुई थी। इसमें प्रत्येक जिला से कक्षा 02 से 05 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए संकुल, प्रखंड व जिला स्तर पर ऑनलाइन एवं मौखिक परीक्षा करायी गयी थी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षावार व विषयवार चयनित विद्यार्थी, शिक्षकों एवं संबंधित पदाधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा। इसके लिए पुरस्कार आदि भी दिये जायेंगे। विजेता प्रतिभागियों की सूची झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने जिला को उपलब्ध करा दिया है।
पुरस्कार के रूप में स्पोर्ट किट, इलेक्ट्रिक केतली, बीटी स्पीकर, थर्मस, स्मार्ट वाच, टिफिन बॉक्स व वाटर बॉटल, स्टेशनरी सेट, डायरी व पेन,स्कूल बैग, गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल, ब्रांज मेडल, स्मॉल मोमेंटो, लार्ज मोमेंटो, मिडियम मोमेंटो, ई-सर्टिफिकेट आदि दिया जायेगा। इसके तहत बोरियो प्रखंड के यूएमएस धंसिला को ब्रांज मेडल व ई-सर्टिफिकेट दिया जायेगा। मौके पर 14 शिक्षकों एवं 17 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा। पुरस्कृत होने वाले विद्यार्थी व संबंधित स्कूल: अलिशा खातुन यूपीजी हाई स्कूल जुहीबोना, बरहरवा निशा परवीन यूपीजी हाई स्कूल जुहीबोना, बरहरवा सरस्वती कुमारी पीएस मायरापाड़ा, बरहरवा अक्लिमा खातुन यूपीजी हाई स्कूल इस्लामपुर, बरहरवा एजाजून निशा यूपीजी पीएस रुपपुर, बरहरवा वैष्णवी कुजूर यूपीजी पीएस अताउल्लाह, बरहरवा जाहिदा खातुन यूपीजी पीएस भोगनाडीह मोमिनटोला,बरहेट भैरो टुडू यूपीजी पीएस दाहूटोला चसगामा, बोरियो मेरिटा मुर्मू यूपीजी पीएस दाहूटोला चसगामा, बोरियो आदित्य कुमार पीएस रक्सो, बोरियो जिगर पीएस रक्सो, बोरियो यशोदा कुमारी यूपीजी हाई स्कूल लखीपुर, पतना अंशु कुमार पीएस जयप्रकाश नगर,साहिबगंज सुहाना परवीन एमएस उर्दू,साहिबगंज अंकित राज यूपीजीएमएस समदा भावना भारती एमएस राजकीय कन्या साहिबगंज अहम इस्लाम एमएस उर्दू इंगलिश, उधवा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।