झारखंड का विकास सिर्फ गठबंधन सरकार ही कर सकती है: कल्पना
राजमहल में झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड का विकास सिर्फ महागठबंधन की सरकार कर सकती है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वे झारखंड की खनिज संपदा का दोहन कर रही है और राज्य...
राजमहल, प्रतिनिधि झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने कहा है कि झारखंड का विकास सिर्फ महागठबंधन की सरकार ही कर सकती है। वे शहर के वार्ड नंबर 12 स्थित अंतराज्यीय बस अड्डा परिसर में गुरुवार को राजमहल सीट से महागठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी मोहम्मद ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि झामुमो एकमात्र पार्टी है जो यहां के आदिवासी-मूलवासी की रक्षा कर सकती है। केंद्र सरकार की नजर यहां की खनिज संपदा पर टिकी है। केंद्र सरकार ने झारखंड के सरकारी स्कूल को बंद करने, कर्मचारियों के ओल्ड पेंशन को बंद करने का काम किया है। हेमंत सोरेन आज आप लोगों की हक की लड़ाई लड़ रहा है। केंद्र सरकार ने झारखंड का एक लाख 36 हजार करोड़ रुपया बकाया नहीं दे रही है। वह पैसा आप लोगों का है। केंद्र सरकार के लोग झारखंड का सीना चीढ़कर खजाना लेकर जाते हैं, लेकिन झारखंड का बकाया पैसा नहीं देते हैं। इन लोगों ने साजिश के तहत हेमंत सोरेन को जेल भेजने का काम किया। हेमंत सोरेन पांच महीने बाद जेल से निकलते ही महिलाओं के लिए क्रांतिकारी योजना के तहत मंईयां सम्मान योजना जैसी योजना लाकर झारखंड के अब तक 55 लाख महिलाओं को1000 रुपए प्रति महीना देने का काम किया है । चौथी किस्त भी आ चुकी है और आने वाले दिसंबर महीने से 2500 रुपए देने का काम हमारी सरकार करेगी। उन्होंने 10 मिनट के भाषण में केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया । उन्होंने पांच साल में किए गए महागठबंधन सरकार के विकास कार्य मसलन, अबुआ आवास , बिजली बिल माफी सहित अन्य कार्यों को गिनाया। उन्होंने संथाली व हिंदी दोनों में सभा को संबोधित किया। मौके पर राजमहल सांसद विजय हांसदा ने हेमंत सोरेन को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया। मौके पर
कल्पना सोरेने को 51 किग्रा के फूलों के माला से स्वागत किया गया। झामुमो प्रत्याशी मोहम्मद ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा व जिलाध्यक्ष शाहजहां अंसारी समेत महागठबंधन के नेता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।