Hindi Newsझारखंड न्यूज़साहिबगंजJharkhand-Bengal Border Cash Seized During Vehicle Check Ration Theft Foiled

चेकनाका पर जांच में 1.52 लाख रुपए जब्त

बरहड़वा में विधानसभा चुनाव के दौरान वाहन जांच में 1,52,650 रुपये बरामद हुए। दो व्यक्तियों ने कहा कि वे दवा लेने जा रहे थे, लेकिन कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए। वहीं, तालझारी में राशन की दुकान से अनाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजMon, 11 Nov 2024 10:48 PM
share Share

बरहड़वा। विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड व पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र के फरीदपुर चेकनाका में सोमवार को वाहन जांच के दौरान मजिस्ट्रेट समीर कुमार मंडल एवं बरहड़वा थाना के चौकीदार सोनू लाल श्रीवास्तव ने एक ऑटो से एक लाख 52 हजार छह सौ पचास रुपए बरामद किए हैं। ऑटो में सवार दो व्यक्ति ने पूछताछ के दौरान बताया उक्त रुपए लेकर गुमानी से औरंगाबाद दवा लेने जा रहे हैं, लेकिन दवा से संबंधित किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं दिखा पाए। बरहड़वा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति के द्वारा राशि से संबंधित कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया है। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई है । आगे की कार्रवाई की जा रही है।

राशन का अनाज ट्रैक्टर में लोडकर भागने का आरोप,पुलिस ने पकड़ा

तालझारी। प्रखंड के बड़ा दुर्गापुर पंचायत के तेलो गांव के जनवितरण दुकान से पारसबानी गांव के कुछ लोग गोदाम का ताला तोड़कर अनाज को लूट कर ट्रैक्टर में लोड कर भाग रहे थे । जन वितरण दुकानदार रामचरण मालतो ने घटना की जानकारी तीनपहाड़ थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अनाज को कब्जे में ले लिया। कुछ ग्रामीणों को पड़कर थाना लाया गया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि सुबह से कार्डधारियों को अनाज देने की बात कहकर बुलाकर दूसरे दिन वितरण करने की बात कहने पर ग्रामीण उग्र हो गए। वहीं राशन दुकानदान ने थाना प्रभारी को बताया कि बिजली नहीं रहने से पॉस मशीन बंद होने की वजह से अनाज वितरण करने में परेशानी हो रही थी। मौके पर मौजूद कतिपय कार्डधारी इसी दौरान गाली गलौज करते हुए उसकी राशन दुकान का अनाज को ट्रैक्टर में लोडकर लेकर जा रहे थे। इसबीच तालझारी थाना में ग्रामीण और डॉलर के साथ बैठक कर थाना प्रभारी ने दोनों पक्ष को समझा बुझा कर थाना की निगरानी में मंगलवार को अनाज वितरण कराने की बात कही। एजीएम अब्दुल सलाम ने बताया कि दुकानदार और ग्रामीणों में समझौता हो गई है । मंगलवार को पुलिस की निगरानी में ग्रामीणों के बीच अनाज वितरण होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें