नवोदय प्रवेश परीक्षा में 34 फीसदी परीक्षार्थी अनुपस्थित
साहिबगंज में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शनिवार को नौ परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित की गई। 3214 परीक्षार्थियों में से 2113 ने परीक्षा दी, जबकि 1101 परीक्षार्थी अनुपस्थित...
साहिबगंज। जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शनिवार को जिला के नौ परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में हुई। परीक्षा में 3214 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। परीक्षा में कुल 2113 परीक्षार्थी शामिल हुए । करीब 34 फीसदी यानी 1101 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। परीक्षा को लेकर प्रखंड वार अलग अलग परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। जिला मुख्यालय में तीन केन्द्र एवं दो केन्द्र राजमहल और एक केन्द्र बरहरवा, पतना, बरहेट प्रखंड में बना था। परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक ली गई। परीक्षा को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध थे। सभी परीक्षा केन्द्र में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी व काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये थे। शिक्षा विभाग व जवाहर नवोदय विद्यालय के पदाधिकारियों ने परीक्षा का निरीक्षण किया। प्रवेश परीक्षा से पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय साहिबगंज में नये सत्र के लिए क्लास छह में नामांकन के लिए विद्यार्थियों का चयन होना है।
फोटो 9, संध्या कॉलेज केंद्र पर परीक्षा देते परीक्षार्थी।
परीक्षा केन्द्र उपस्थित परीक्षार्थी
संत जेवियर हिन्दी 372
रेलवे हाई स्कूल 112
संध्या कॉलेज 145
नगरपालिका मिडिल स्कूल 176
आदर्श कन्या हाई स्कूल बरहेट 197
जेके हाई स्कूल राजमहल 272
प्रोजेक्ट कन्या स्कूल राजमहल 234
संत थोमस गर्ल्स स्कूल धर्मपुर 213
प्लस टू स्कूल बरहरवा 392
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।