Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsJAC Board Cancels Matric Exams After Question Paper Leak in Sahibganj

मैट्रिक: दो प्रश्न पत्र रद्द होने से परीक्षार्थी-अभिभावक मायूस

साहिबगंज में प्रश्न पत्र लीक होने के बाद जैक बोर्ड ने मैट्रिक के दो पेपर की परीक्षा रद्द कर दी है। यह निर्णय सोशल मीडिया पर लीक की खबरें आने के बाद लिया गया। परीक्षार्थियों को अब दोबारा तैयारी करनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजFri, 21 Feb 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक: दो प्रश्न पत्र रद्द होने से परीक्षार्थी-अभिभावक मायूस

साहिबगंज। प्रश्न पत्र लीक होने की पुष्टि के बाद जैक बोर्ड ने मैट्रिक के दो पेपर की परीक्षा गुरुवार को रद्द कर दी है। सोशल मीडिया व समाचार पत्रों में प्रश्न पत्र लीक होने की खबर चलने के बाद जैक ने यह निर्णय लिया है। इसमें बीते 18 फरवरी को प्रथम पाली हुई हिन्दी (कोर्स ए व कोर्स बी) एवं 20 फरवरी को प्रथम पाली में हुई साइंस विषय की परीक्षा शामिल है। इधर, दो विषय की परीक्षा रद्द होने से संबंधित परीक्षार्थी मायूस हैं। उन्हें अब दोबार तैयारी कर इन विषयों की परीक्षा देनी होगी। कई विद्यार्थी सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से मुश्किल से यहां आकर परीक्षा दे रहे हैं। ऐसे विद्यार्थियों को आने-जाने में मुश्किल होती है। गुरुवार को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों से प्रथम पाली में परीक्षा देकर बाहर आए परीक्षार्थियों के अलावा उनके साथ आए अभिभावकों ने प्रश्न पत्र लीक होने पर नाराजगी जाहिर की। परीक्षार्थियों का कहना था कि इससे अच्छे विद्यार्थियों का रिजल्ट प्रभावित होगा।

फोटो 15, राजमहल परीक्षा केंद्र के बाहर गुरुवार को परीक्षार्थी व अभिभावकों की भीड़।

फोटो 16, साहिबगंज के संध्या कॉलेज केंद्र से मैट्रिक की परीक्षा देकर बाहर आती परीक्षार्थी।

फोटो 17,

बरहड़वा केंद्र पर मैट्रिक परीक्षा देकर निकली परीक्षार्थी तनु सिंह ने कहा कि उसे प्रश्न पत्र लीक होने की सूचना पहले से नहीं थी। आज परीक्षा बहुत अच्छा गया था। परीक्षा समाप्त होकर निकलते समय इसबात का पता चला । ऐसा होने से अच्छी परीक्षार्थी को नुकसान होगा।

फोटो 18

साहिबगंज कॉलेज केंद्र से मैट्रिक परीक्षा देकर निकले महाराजपुर के परीक्षार्थी प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रश्न पत्र लीक होने एवं जैक से परीक्षा रद्द कर देने से दोबारा तैयारी कर परीक्षा देनी होगी। इससे बेवजह समय का नुकसान होगा। इससे अच्छे परीक्षार्थी को नुकसान उठाना पड़ेगा।

फोटो 19

राजमहल केंद्र से मैट्रिक परीक्षा देकर निकली प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल की परीक्षार्थी रिचा कुमारी ने कहा कि प्रश्न पत्र लीक होने की जानकारी उनको नहीं थी। परीक्षा अच्छा गया। अब प्रश्न पत्र लीक होने की खबर सुन मन छोटा हो गया। दोबारा परीक्षा की तैयारी करनी होगी।

फोटो 20

बरहड़वा केंद्र से मैट्रिक परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थी शमीम ने कहा कि बीते तीन दिनों से प्रश्न पत्र वायरल होने की खबर सोशल मीडिया पर चर्चा में थी। उसने इस खबर पर यकीन नहीं किया। आज पता चल रहा है कि सही मायने में प्रश्न पत्र लीक हुआ था। दोबारा परीक्षा देने से अच्छे परीक्षार्थी को नुकसान होगा।

फोटो 21

साहिबगंज कॉलेज केंद्र पर बहन को मैट्रिक परीक्षा दिलाने आई मिर्जाचौकी की काविया कुमारी ने कहा कि यहां आने पर परीक्षा लीक होने की जानकारी मिली। परीक्षा रद्द होता है तो दोबार विद्यार्थी को परीक्षा देने के लिए तैयार होना पड़ेगा। इससे परीक्षार्थी के साथ-साथ घर वाले भी परेशान होगे।

फोटो 22

साहिबगंज कॉलेज परीक्षा केंद्र से मैट्रिक परीक्षा देकर बाहर निकले महाराजपुर हाईस्कूल के परीक्षार्थी मो. आजमान अंसारी ने कहा कि पेपर लीक होने की जानकारी उसको नहीं है। अगर परीक्षा रद्द होती है तो दोबारा परीक्षा देना होगा। इससे आखिर परीक्षार्थियों को ही नुकसान उठाना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें