कार्डधारियों की शिकायत की सीओ ने की जांच
मंगलहाट के इंग्लिश गांव में राशन डीलर सनोका साहा के खिलाफ कार्डधारियों ने सितंबर माह का राशन न देने की शिकायत की। आरोप है कि उनके पति ने कार्डधारकों का अंगूठा लेकर केवल दाल दी और अन्य राशन की वसूली...
मंगलहाट । राजमहल प्रखंड क्षेत्र के कसवा पंचायत के इंग्लिश गांव स्थित जन वितरण प्रणाली दुकानदार सनोका साहा के खिलाफ कार्डधारियों की शिकायत की जांच बुधवार को खाद्य आपूर्ति विभाग प्रभारी सह राजमहल सीओ मो यूसुफ ने की। कार्डधारियों ने बीते कई दिनों से सितंबर माह का राशन ना देने का आरोप लगाते आ रहे हैं। कई कार्डधारियों ने शिकायत करते हुए यह बताया कि राशन डीलर का पति जितेन्द्र साहा सभी कार्डधारकों का अंगूठा लेकर केवल दाल दिया गया है, लेकिन राशन कार्ड पर चावल व गेहूं दोनों को अंकित कर दिया है। नमक और मुफ्त मिलने वाले थैले का भी पांच- पांच रुपए करके वसूली किया है। हालांकि उक्त मामले पर राशन डीलर तमाम आरोपों को गलत बताया। उन्होंने भी कतिपय कार्डधारियों के विरुद्ध ऑनलाइन आवेदन दिया है। मौके पर सीआई हैदर अली, जिप सदस्य प्रतिनिधि राजेश मंडल, देवेंद्र ठाकुर, वार्ड सदस्य अनिल शर्मा, गुड्डू दास, देवेंद्र ठाकुर, सुनील मंडल, मिठुन मंडल, मीरा देवी, नीलम देवी, शोभा देवी, जानू देवी आदि थे। सीओ ने बताया जांच के बाद रिपोर्ट वरीय अधिकारी को भेज दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।