Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsInvestigation Launched After Maternal Death at Borio CHC ANM Accused of Negligence

बोरियो सीएचसी में प्रसव बाद महिला की मौत मामले की सीएस ने की जांच

बोरियो सीएचसी में प्रसव के बाद महिला संजिदा खातुन की मौत के मामले में सीएस डॉ. परवीण कुमार ने जांच की। स्वजनों ने एएनएम सलिता कुमारी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इससे पहले भी एएनएम पर ऐसी ही लापरवाही...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSun, 16 Feb 2025 06:24 PM
share Share
Follow Us on
बोरियो सीएचसी में प्रसव बाद महिला की मौत मामले की सीएस ने की जांच

बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो सीएचसी में शनिवार को प्रसव के बाद महिला की मौत के मामले में सीएस डॉ. परवीण कुमार संथालिया ने शनिवार देर शाम सीएचसी पहुंच कर जांच की। सीएस ने प्रभारी डॉ. सलखु चंद्र हांसदा से वस्तु स्थिति की जानकारी ली। मालूम हो कि शनिवार को बेल टोला की एक र्माहला संजिदा खातुन की मौत प्रसव के बाद हो गयी थी। प्रसुता की मौत पर स्वजनों ने एएनएम सलिता कुमारी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने एएनएम पर कारवाई की मांग की है। इसके पूर्व भी एएनएम पर प्रसुता की मौत पर लापरवाही का आरोप लग चुका है। मालूम हो कि विगत पांच सितम्बर 2024 को बोरियो बाजार निवासी नाहिदा खातुन की मृत्यु रक्तश्राव के कारण उक्त एएनएम के ड्यूटी आवर में हुई थी। वहीं 25 सितम्बर को रामपुर के होपनमय मुर्मू की 19 वर्षीय पत्नी मैनी किस्कू की भी मौत प्रसव के उपरांत सदर अस्पताल में हो गयी थी। सीएस ने जांच के बाद पत्रकारों को बताया कि दोषी एएनएम पर कारवाई की जाएगी। सीएस ने कहा कि एएनएम को जल्द हटाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें