रिम्स के शिशु रोग विभाग के डॉक्टर ने एसएनसीयू का लिया जायजा
साहिबगंज में रिम्स के सहायक प्रोफेसर डॉ. किरण शंकर दास ने सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने नवजात की सुविधाओं, भर्ती, मौत और डिस्चार्ज के आंकड़ों पर जानकारी प्राप्त की। डॉ. दास...
साहिबगंज। रिम्स( रांची) के शिशु रोग विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. किरण शंकर दास ने गुरुवार को सदर अस्पताल के उपरी मंजिल स्थित एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। सीएस डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया, प्रशासनिक डीएस डॉ. मुकेश कुमार भी मौजूद थे। इस दौरान डॉ. किरण शंकर दास ने एसएनसीयू में भर्ती नवजात की सुविधाओं के बारे में सीएचओ से कई जानकारी हासिल की। उन्होंने नवजात के भर्ती होने, नवजात की मौत, स्वस्थ होकर डिस्चार्ज, रेफर समेत कई आंकड़े के बारे में पूछताछ की । उन्होंने कमजोर तबके नवजात की देखभाल व रखने समेत कई टिप्स दिए। उन्होंने एसएनसीयू वार्ड के सभी बेड व सुविधाओं का जायजा लिया। मौके पर डॉ. फरोग हसन, डॉ. आशूतोष कुमार, वीबीडी डॉ. सतीबाबू डाबड़ आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।