Hindi Newsझारखंड न्यूज़साहिबगंजInspection of SNCU Ward by Dr Kiran Shankar Das for Newborn Care

रिम्स के शिशु रोग विभाग के डॉक्टर ने एसएनसीयू का लिया जायजा

साहिबगंज में रिम्स के सहायक प्रोफेसर डॉ. किरण शंकर दास ने सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने नवजात की सुविधाओं, भर्ती, मौत और डिस्चार्ज के आंकड़ों पर जानकारी प्राप्त की। डॉ. दास...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजThu, 21 Nov 2024 10:32 PM
share Share

साहिबगंज। रिम्स( रांची) के शिशु रोग विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. किरण शंकर दास ने गुरुवार को सदर अस्पताल के उपरी मंजिल स्थित एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। सीएस डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया, प्रशासनिक डीएस डॉ. मुकेश कुमार भी मौजूद थे। इस दौरान डॉ. किरण शंकर दास ने एसएनसीयू में भर्ती नवजात की सुविधाओं के बारे में सीएचओ से कई जानकारी हासिल की। उन्होंने नवजात के भर्ती होने, नवजात की मौत, स्वस्थ होकर डिस्चार्ज, रेफर समेत कई आंकड़े के बारे में पूछताछ की । उन्होंने कमजोर तबके नवजात की देखभाल व रखने समेत कई टिप्स दिए। उन्होंने एसएनसीयू वार्ड के सभी बेड व सुविधाओं का जायजा लिया। मौके पर डॉ. फरोग हसन, डॉ. आशूतोष कुमार, वीबीडी डॉ. सतीबाबू डाबड़ आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें