Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsIndian Railway Staff Protests with 36-Hour Hunger Strike for Allowance Increase

मांगों को लेकर रेलकर्मियों का 36 घंटे की भूख हड़ताल शुरू

साहिबगंज में ऑल इंडिया लोगो रनिंग स्टाफ एवं गार्ड काउंसिल ने लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर द्वारा 36 घंटे का सामूहिक उपवास शुरू किया। यह उपवास रेलवे बोर्ड द्वारा माइलेज अलाउंस में 25 फीसदी वृद्धि से...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजFri, 21 Feb 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on
मांगों को लेकर रेलकर्मियों का 36 घंटे की भूख हड़ताल शुरू

साहिबगंज। ऑल इंडिया लोगो रनिंग स्टाफ एवं ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के तत्वावधान में गुरुवार को लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर ने विभिन्न मांगों को लेकर 36 घंटे का सामूहिक उपवास शुरू किया । उपवास कार्यक्रम गुरुवार की सुबह आठ बजे से शुक्रवार की रात आठ बजे तक चलेगा। सामूहिक उपवास करते हुए रेलकर्मियों ने ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। रेलकर्मियों ने बताया कि पिछले दिनों रेलवे बोर्ड ने रनिंग व गार्ड कर्मियों का माइलेज अलाउंस को अन्य भत्तों की तरह 25 फीसदी बढ़ाने से इंकार कर दिया है। इसके विरोध में रेल क्षेत्र में सभी जगहों पर लोको पायलट च गार्ड कर्मियों ने निर्णय लिया है कि यदि सरकार बात नहीं मानती है तो हम 36 घंटे की भूख हड़ताल करते हुए निर्बाध रूप से ट्रेनों का परिचालन करेंगे । इसी निर्णय के तहत यहां शाखा सचिव कॉमरेड नितीश प्रभाकर की अध्यक्षता में साहिबगंज बुकिंग लॉबी में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल की ओर से 36 घंटे का डेमोंसट्रेशन व विरोध मनाया जा रहा है। रेल कर्मियों ने कहा कि सरकार अभी तक यह नहीं समझ रही है की लोको पायलट यदि भूख हड़ताल करते हुए कार्य करेंगे तो संरक्षण की दृष्टि से कितना भीषण परिणाम हो सकता है । अगर रेल कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं हुई तो वे लोग आंदोलन को विवश होंगे। मौके पर गोपाल, अमरजीत, प्रभात प्रभाकर, दिवाकर, राजीव, रोहित, सचिन,संतोष एडी रमन, गौतम, हितेश कुमार आदि मौजूद थे।

फोटो 1, मांगों को लेकर 36 घंटे का उपवास रखते हुए साहिबगंज में क्रू लॉबी के सामने प्रदर्शन करते लोको पायलट व गार्डकर्मी।

रेलकर्मियों की मांग :

-एक जनवरी 2024 से रनिंग भत्ता दरों में 25 फीसदी की वृद्धि करने

-आरएसी 1981 के अनुसार रनिंग भत्ता दरो में संशोधन करने

-लोको रनिंग स्टॉफ को इंसेंटिव कैटेगरी घोषित करते हुए मेल एक्सप्रेस छह घंटे, मालगाड़ी की ड्यूटी आठ घंटे करने

-रनिंग कर्मियों को 36 घंटे में मुख्यालय वापस बुलाने

- एनपीएस /यूपीएस को रद्द करके ओपीएस लागू करने

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें