होली पर ऑर्गेनिक कलर व गुलाल गन की डिमांड
साहिबगंज में होली पर इस बार बाजार में ऑर्गेनिक रंग और गुलाल गन की मांग बढ़ गई है। अधिकतर लोग अबीर और गुलाल वाली होली खेलना चाहते हैं। दुकानदारों के अनुसार, ऑर्गेनिक रंगों का त्वचा पर दुष्प्रभाव कम...

साहिबगंज। होली पर इसबार बाजार में ऑर्गेनिक कलर व गुलाल गन की डिमांड अधिक है। अधिकांश लोग चाहते हैं की अबीर, गुलाल वाली होली खेली जाय। लोगों का मूड भांपकर बाजार में ऑर्गेनिक कलर्स बहुतायत से मिलने लगे हैं । गुलाल आदि की भी कई वेराइटी बाजार में उपलब्ध है। कलर स्मॉक आदि की भी उपलब्धता अब पहले से होली पर बढ़ी है। दुकानदारों के मुताबिक ऑर्गेनिक कलर व गुलाल आदि लगाने से स्किन पर उसका दुष्प्रभाव नहीं के बराबर होता । दाग भी आसानी से निकल जाता है। उधर, होली पर गुलाल उड़ाने के लिए आकर्षक डिजाइन व कई दाम में गुलाल गन भी आ गया है। गुलाल गन 400 से 800 रुपए में मिल रहा है। ऑर्गेनिक कलर व ऑर्गेनिक गुलाल स्थानीय कई मॉल आदि में 100 रुपए प्रति पैकेट उपलब्ध है।
पिचकारी-रंग का बाजार हुआ गुलजार
साहिबगंज। रंगोत्सव होली को लेकर बाजार में रौनक बढ़ी हुई है। होली 14-15 मार्च को है। 13 मार्च की रात को होलिका दहन होगा। दूसरे दिन धूल खेल और 15 को होली मनाई जाएगी। त्योहार को लेकर बाजार में रंग, पिचकारी, मुखौटा, विभिन्न प्रकार के टोपी, गुलाल, अबीर आदि की बिक्री शुरू हो गई है। शहर के स्वामी विवेकानंद चौक, चौक बाजार, कॉलेज रोड टमटम स्टैंड, चैती दुर्गा स्थान चौक, पूर्वी फाटक, जिरवाबाड़ी आदि में होली पर कई मौसमी दुकानें सज गई हैं। हालांकि अभी होली में छह दिन है । स्थानीय बाजार में पिचकारी 30 से लेकर 700 रुपए तक का उपलब्ध है।
होली को लेकर कई डिजाइन की पिचकारी के अलावा गुलाल फेंकने वाला गन व ऑर्गेनिक गुलाल मंगाया गया है। हर्बल रंग, ऑर्गेनिक रंग, स्मॉक रंग आदि का चलन अधिक हो गया है।
संजय कुमार,दुकानदार बाटा रोड
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।