Hindi Newsझारखंड न्यूज़साहिबगंजInauguration of Newborn Week Program at Sahibganj Hospital

नवजात शिशु सप्ताह कार्यशाला का शुभारंभ

साहिबगंज के सदर अस्पताल में नवजात शिशु सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सीएस डॉ. प्रवीण कुमार और डॉ. किरण शंकर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। डॉ. किरण ने नवजातों को सुरक्षित रखने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजThu, 21 Nov 2024 10:33 PM
share Share

साहिबगंज। सदर अस्पताल के ऊपरी मंजिल स्थित एसएनसीयू वार्ड में गुरुवार को नवजात शिशु सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएस डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया व सहायक प्रोफेसर डॉ. किरण शंकर दास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रोफेसर डॉ. किरण ने कहा कि नवजात को सुरक्षित रखने के लिए ये तीन टिप्स जरूरी है। इसमे पहला मां अपने शिशु को कंगारू मदर केयर की तकनीक से स्तनपान कराएं। दूसरा शिशु को संक्रमण से बचाना है तथा तीसरा सीमित तापमान में शिशुओं को रखना है। उन्होंने यह भी बताया कि शिशु को कम से कम छह माह तक मां का दूध पिलाना जरूरी है। संक्रमण से बचाने के लिए शिशु को कम व्यक्ति के संपर्क में रखें। अगर कोई दूसरा व्यक्ति शिशु को लेने चाहता है तो हाथ अच्छी तरह से धोएं। नवजात शिशु को 36.5 से 37.5 डिग्री तापमान में रखें। इससे एक डिग्री कम तापमान होने पर शिशु का मृत्यु दर बढ़ सकता है। आम आदमी की तुलना में एक लेयर अधिक शिशु को कपड़ा पहनाएं। टोपी, मौजा,दस्ताना शिशु को जरूर पहनाएं। वहीं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. फरोग हफन ने माताओं से नवजात शिशुओं को सुरक्षित रखने के लिए कई उपाय बताएं। मौके पर सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया,रिम्स (रांची) के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर किरण शंकर दास,डा फरोग हसन,डा आशुतोष कुमार, जयराम यादव,संजय राम आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें