आंगनबाड़ी नर्सरी प्री स्कूल केंद्र का उद्घाटन
खुटहरी पंचायत के पिपरजोरिया में आंगनबाड़ी नर्सरी प्री स्कूल केंद्र का उद्घाटन शनिवार को डीसी हेमंत सती ने किया। यह केंद्र ग्रामीण बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करेगा। एलआईसी एचएफएल हृदय परियोजना के...
राजमहल। प्रखंड की खुटहरी पंचायत के पिपरजोरिया में एक शिक्षा की पहल के तहत आंगनबाड़ी नर्सरी प्री स्कूल केंद्र का उद्घाटन शनिवार को डीसी हेमंत सती ने फीता काटकर किया। एलआईसी एचएफएल हृदय परियोजना के तहत एलआईसी एचएफएल सीएसआर के सहयोग से निर्देश संस्था की ओर से आंगनबाड़ी केंद्र का नवीनीकरण करवाया गया। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद है। मौके पर डीसी ने कहा कि यह प्री स्कूल केंद्र छोटे बच्चों के लिए शिक्षा की बुनियादी नींव तैयार करेगा। उन्होंने बताया कि इस केंद्र का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों के बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करना है। कार्यक्रम प्रबंधक राजीव रंजन झा ने एलआईसी एचएफएल हृदय परियोजना के बारे में बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।