Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsImpact of Pahalgam Terror Attack Prices of Dry Fruits and Apples Surge

पहलगाव हमले का असर कई फल व ड्राइ फ्रूट्स हुए महंगे

साहिबगंज में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर फल बाजार पर देखने को मिला है। पिछले तीन दिनों में कश्मीर से आने वाले फल और ड्राइ फ्रूट्स की कीमत में 100 से 500 रुपए प्रति किलोग्राम तक की बढ़ोतरी हुई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजFri, 25 April 2025 11:38 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाव हमले का असर कई फल व ड्राइ फ्रूट्स हुए महंगे

साहिबगंज। पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर अब यहां फल बाजार में भी देखने लगा है। कई प्रमुख ड्राइ फ्रूट्स के अलावा सेव आदि कश्मीर से ही यहां के बाजार में आता है। स्थानीय फल विक्रेताओं के मुताबिक कश्मीर से आने वाले कई फल व ड्राइ फ्रूट्स की कीमत में बीते तीन दिनों में 100 से 500 रुपए प्रति किलोग्राम तक इजाफा हुआ है। दरअसल, यहां के फल मंडी में कोलकाता व पटना के थोक विक्रेताओं के यहां से फल व ड्राइ फ्रूट्स आता है। कोलकाता व पटना मंडी में सीधे फल कश्मीर से पहुंचता है। यहां के दुकानदार वहां से माल मंगाते हैं। पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का असर फल व ड्राइ फ्रूट्स बाजार पर दिख रहा है। सेव का सबसे बड़ा उत्पादक कश्मीर है। उधर, चार दिन पहले तक 220-240 रुपए में यहां बिकने वाला सेवा अब 260 रुपए में बिक रहा है। बादाम 740 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर सीधे 820 रुपए तक पहुंच गया है। इसी प्रकार मामरा 2500 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 3050 रुपए हो गया है। किसमिस 240 रुपए किलो से बढ़कर 330 रुपए एवं काजू 8100 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 8400 रुपए हो गया है। स्थानीय फल दुकानदारों का कहना है कि अगर कश्मीर की स्थिति ऐसी ही बनी रही तो आने वाले समय में कुछ और ड्राइ फू्रट्स व फलों की कीमतों में जबरदस्त उछाल आने से इंकार नहीं किया जा सकता है।

फोटो 101, साहिबगंज के पटेल चौक स्थित फल दुकान।

फल/ड्राइ फूट्स:

सेव 240 260 रुपए किलो

बादाम 740 820 रुपए किलो

मामरा 2500 3050 रुपए किलो

किशमिस 240 330 रुपए किलो

काजू 8100 8400 रुपए किलो

पहलगाम आंतकी हमले का असर फल व ड्राइ फू्रट्स की कीमतों पर पड़ा है। बीते चार दिनों में कश्मीर से आना वाला सेव, बादाम,मामरा आदि की कीमत में जबरदस्त इजाफा हुआ है।

दीपक गुप्ता

फल विक्रेता

साहिबगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें