कार्रवाई के बाद भी उधवा में जेसीबी से मिट्टी खनन जारी
उधवा में राजमहल एसडीओ ने दो ट्रैक्टरों को अवैध मिट्टी कटाव के आरोप में जब्त किया। इसके बावजूद, स्थानीय माफिया जेसीबी से मिट्टी खनन कर रहे हैं। उत्तर पलाशगाछी के नईमुद्दीन टोला में दिन के उजाले में...
उधवा। दो दिन पहले राजमहल एसडीओ विमल सोरेन ने नदी किनारे से अवैध मिट्टी कटाव करने के आरोप में दो ट्रैक्टर को जब्त कर केस दर्ज किया है। इसके वावजूद नदी किनारे मिट्टी माफिया जेसीबी से मिट्टी खनन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार उत्तर पलाशगाछी के नईमुद्दीन टोला के समीप स्थानीय माफिया द्वारा दिन के उजाले में जेसीबी मशीन से मिट्टी काटकर ट्रैक्टर से लोड कर विभिन्न चिमनी भट्ठा में आपूर्ति किया जा रहा है।इधर अवैध मिट्टी लोड ट्रैक्टर के चलने से स्थानीय राहगीरों व ग्रामीणों को भी धुलकण से परेशान हैं।हाल ही उत्तर पलाशगाछी के नकीरटोला के ग्रामीणों ने अबैध मिट्टी ट्रैक्टर को रोककर एसडीओ को सूचना देकर पकड़वाया था।एसडीओ के बयान पर राधानगर थाना में केस दर्ज करने के वावजूद भू-माफियाओं गंगा कटाव कर आपूर्ति किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।