अस्पताल कैंपस बना अवैध पार्किंग जोन
राजमहल के अनुमंडल अस्पताल परिसर में अवैध पार्किंग जोन बन गया है। लोग अस्पताल के मुख्य गेट के पास अपने वाहनों को कई घंटे तक खड़ा करते हैं, जिससे मरीजों और एंबुलेंस को आवागमन में परेशानी होती है। पहले...
राजमहल। अनुमंडल अस्पताल परिसर इन दिनों अवैध पार्किंग जोन बन गया है। जानकारी के अनुसार रोजाना निबंधन कार्यालय एवं बाजार आनेजाने वाले सहित अन्य कार्य से राजमहल आने वाले लोग अपने चार पहिया, दो पहिया, आटो आदि वाहन अस्पताल के मुख्य गेट के पास पुराने अस्पताल के सामने, आयुर्वेदिक अस्पताल के पास, अर्ध निर्मित नए पैथोलॉजी भवन के पास खड़ा करते हैं। इस स्थान पर अपना वाहन लगाने के बाद चार-पांच घंटा तक वाहन वहीं खड़ा रहते हैं। इस दौरान अस्पताल में आने जाने वाले मरीज सहित एंबुलेंस को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके पूर्व भी लोगों के शिकायत के बाद अस्पताल के प्रभारी के द्वारा कार्रवाई करते हुए वाहन का पार्किंग पर रोक लगायी गई थी, लेकिन फिर से यह चालू हो गया है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।