हिन्दू नववर्ष पर हुआ पथ संचलन
बोरियो में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ने हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2082 के अवसर पर पथ संचलन निकाला। प्रधानाचार्य हेमा कुमारी के नेतृत्व में, भारत माता, दुर्गा माता और अन्य महान व्यक्तियों की झांकियाँ...

बोरियो, प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बोरियो की ओर से रविवार को हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2082 के मौके पर पथ संचलन निकाला गया। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य हेमा कुमारी के नेतृत्व में पथ संचलन के साथ भारत माता, दुर्गा माता, रानी लक्ष्मीबाई, सम्राट विक्रमादित्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रथम एवं द्वितीय क्रमश: पूज्य डॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार तथा पूज्य माधव राव सदाशिव' गोलवलकर के प्रतिरूप बनाकर भव्य झांकी निकाली गई। पथ संचलन के क्रम में वरिष्ठ आचार्य विष्णु रक्षित ने कहा कि वास्तव में चैत्र शुल्क प्रतिप्रदा ही सनातन धर्म का वास्तविक नववर्ष है। छात्र आनंद कुमार के संकेत पर घोष दल के विद्यार्थियों ने मंगल ध्वनि से नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। बोरियो नगर भ्रमण करते हुए रक्सी स्थान में झांकी का समापन किया गया। आचार्य गौतम दत्ता विद्यालय के आचार्य राजेंद्र प्रसाद भगत, सरयू प्रसाद यादव , सुरेंद्र कुमार साह, सूरज कुमार गुप्ता, कुंदन कुमार तांती दिपक कुमार पंडित तथा आचार्या में नीलिमा किस्कू, मीनू टुडू , अंबिका कुमारी ने झांकी को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।