Hindi Newsझारखंड न्यूज़साहिबगंजHemant Soren Secures Historic Hat-Trick Victory in Barhet Seat

हेमंत ने 39,791 मतों के अंतर से बनाई जीत की हैट्रिक

साहिबगंज के बरहेट सुरक्षित सीट पर हेमंत सोरेन ने तीसरी बार जीत हासिल की है। उन्होंने 39,791 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की, जो पिछले चुनावों से अधिक है। बीजेपी के प्रयासों के बावजूद सोरेन ने झामुमो की...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSat, 23 Nov 2024 11:11 PM
share Share

साहिबगंज। बरहेट सुरक्षित सीट पर हेमंत सोरेन ने जीत की हैट्रिक बनाई है। बड़ी बात यह है कि पिछले दो विधानसभा चुनाव के मुकाबले इसबार उन्होंने काफी अधिक 39,791 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। 2014 में 24,087 और 2019 में 25,740 वोटों के अंतर से बरहेट सीट पर उनकी जीत हुई थी। इसबार भाजपा के तमाम घेराबंदी के बावजूद हेमंत सोरेन ने जीत फासला बढ़ाकर यह साबित कर दिया बरहेट झामुमो का परम्परागत सीट था और आज भी है। यहां यह बता देना उचित होगा कि 1990 से आजतक झामुमो यहां से चुनाव जीतते आई है। हेमंत सोरेन इसबार नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद अपने क्षेत्र में सिर्फ दो चुनावी सभा की । चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन एक सभा की थी। कुल मिलाकर यहां चुनाव प्रचार की कमान पूरी तरह से पंकज मिश्रा के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ता संभाल रखे थे। इधर, इसबार मतगणना के पहले राउंड से ही हेमंत सोरेन ने बढ़त बना ली थी। सातवें राउंड तक हेमंत सोरेन 17347 एवं 10 वें राउंड तक वोटों के अंतर से भाजपा के गमलियल हेम्ब्रम से आगे निकल गए थे। हेमंत का बरहेट सीट से खास लगाव रहा है। 2014 का विधानसभा चुनाव उन्होंने दुमका व बरहेट दोनों सीट से लड़े। दुमका से चुनाव हार गए । बरहेट सीट ने उनकी लाज बचाई । राज्य में उनकी सरकार तो नहीं बनी, पर हेमंत सोरेन चुनाव जीत कर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बने । 2019 में भी उन्होंने दुमका व बरहेट दोनों सीट से चुनाव लड़े। दोनों सीट से चुनाव जीतने के बाद उन्होंने दुमका सीट छोड़ दी । इस बार झामुमो के नेतृत्व में राज्य में सरकार बनी और उस सरकार में हेमंत सोरेने मुख्यमंत्री बने। बहरहाल,हेमंत सोरेन की तीसरी बार बरहेट सीट से जीत से झामुमो कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इसबार में उनके नेतृत्व में सूबे में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें