मरीन ड्राइव की तर्ज पर प्रस्तावित रोड को सीएम की हरी झंडी
साहिबगंज में गंगा किनारे 8 किलोमीटर लंबे टू लेन रोड का निर्माण कार्य मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा मंजूर किया गया है। यह रोड शोभनपुरभट्ठा से समदाघाट तक बनेगा, जिससे स्थानीय लोगों को जाम की समस्या से...
साहिबगंज। मुंबई की मरीन ड्राइव की तर्ज पर साहिबगंज में गंगा किनारे बनने वाले टू लेन रोड को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की हरी झंडी मिल गई है। आठ किलोमीटर लम्बे इस टू लेन रोड का काम शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग के सचिव को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं। इस सिलसिले में मंगलवार को रांची में झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने पीडब्ल्यूडी सचिव सुनील कुमार से मिलकर मुख्यमंत्री का उक्त पत्र सौंपा। पंकज मिश्रा ने बताया कि गंगा किनारे निकलने वाले इस रोड को शोनपुरभट्ठा से समदाघाट तक गंगा किनारे से एक अलग बाइपास के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे साहिबगंज शहर के लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि सचिव ने इस सड़क का निर्माण कार्य तेजी से शुरू करने के लिए चीफ इंजीनियर मनोहर कुमार को विभागीय इंजीनियरों की टीम शीघ्र साहिबगंज भेज डीपीआर बनाने के निर्देश दिए हैं। डीपीआर का काम पूरा होते ही आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर टेंडर फाइनल कर काम शुरू करवा दिया जाएगा। मौके पर पीडब्ल्यूडी के संयुक्त सचिव रोशन कुमार साह भी मौजूद थे।
आठ किमी रोड पर बनेंगी छह सीढ़ीनुमा सड़क
ये रोड शोभनपुरभट्ठा से शुरू होकर वाया शकुंतला घाट,पुरानी साहिबगंज ओझा टोली घाट,चानन ,मदनशाही होकर समदा तक जाएगा। इस रोड पर छह स्थानों पर गंगा को रोड से जोड़ने के लिए सीढ़ीनुमा रोड बनाए जाएंगे। इससे स्थानीय लोगों को आवागमन के अलावा गंगा का दर्शन व पूजन करने में सुविधा होगी। शोभनपुरभट्ठा, शकुंतला सहाय घाट , ओझा टोला, कबूतरखोपी,चानन व समदा घाट पर इस रोड को गंगा से जोड़ा जाएगा।
रोड की क्या होगी खासियत
-वाहनों के लिए टू लेन रोड
-टू लेन रोड किनारे फुटपाथ
-आठ किमी रोड में लाइटिंग
-रोड के किनारे-किनारे गार्डेन
क्या-क्या होंगे फायदे
-जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी
-सैर सपाटे के लिए बाहर से आएंगे लोग
-पर्यटन उद्योग को मिलेगा बढ़ावा
-स्थानीय स्तर पर रोजगार का होगा सृजन
-गंगा टूरिज्म को भी मिलेगा बढ़ावा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।