Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsGrand Shri Bhagwat Katha Ceremony Begins in Ramapur with 208 Girls Kalash Yatra

श्रीमद्भागवत कथा को लेकर निकाली कलशयात्रा

उधवा के रामपुर में श्रीमद्भागवत कथा सह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया। 208 कुंवारी कन्याओं ने कलशयात्रा निकाली। भाजपा के पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा मुख्य अतिथि रहे। कथावाचन प्रमोद गोस्वामी द्वारा किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजFri, 21 Feb 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
श्रीमद्भागवत कथा को लेकर निकाली कलशयात्रा

उधवा। प्रखंड मोहनपुर पंचायत के रामपुर में गुरुवार को सात दिवसीय आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सह ज्ञान यज्ञ को लेकर गाजे-बाजे के साथ 208 कुंवारी कन्याओं ने कलशयात्रा निकाली । बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा शामिल हुए। कमेटी के अध्यक्ष निमाई मंडल ने बताया कि बिहार के पूर्णिया जिले से कथावाचक प्रमोद गोस्वामी कथा वाचन करने आए हैं। रोजाना शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक कथा वाचन होगा। पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सुनने से मन को शांति मिलती है। इस तरह आयोजन से आपस में प्रेम बढ़ता है। उन्होंने इस तरह के आयोजन को लेकर कमेटी व ग्रामीणों के प्रति आभार जताया । मौके पर कमेटी के सचिव कुश रविदास,कोषाध्यक्ष धर्मराज मंडल,संदीप मंडल,महेश साहा,तरूण साहा,रामानंद साहा,विक्रम सरकार,सुनील प्रमाणिक आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें