बैंक खाते से 5.17 लाख की अवैध निकासी के आरोप में केस
राजमहल में मोहिम शेख ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। एक परिचित ने उसे फोन पे डाउनलोड करने के लिए कहा और बाद में उसकी सिम को अपने नाम पर पोर्ट कर लिया। इससे उसके बैंक खाते से 5,17,871 रुपये की राशि...
राजमहल, प्रतिनिधि। धोखाधड़ी कर सिम पोर्ट कर यूपीआई के जरिए बैंक अकाउंट से पांच लाख रुपये से अधिक की राशि निकासी करने के मामले में थाना क्षेत्र के हाजी जमशेद टोला के मोहिम शेख ने राधानगर थाना में केस दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया है कि करबला गांव के हाजी मकसूद टोला के एक व्यक्ति के साथ उसका उठना बैठना था। एक दिन वह घर पर आया और फोन पे खोल लेने की बात कही। उस वक्त उसे फोन पे के संबंध में कोई जानकारी नहीं थी। उस व्यक्ति ने उसके मोबाइल पर फोन पे डाउनलोड कर लिया। वह व्यक्ति पुन: कुछ दिनों बाद वह मेरे घर आया और उसका मोबाइल मांगा । उसने उसे अपना दोस्त समझ कर मोबाइल दे दिया। काफी समय बीतने के बाद वह मोबाइल लौटाया। उसके कुछ दिन के बाद उसका उक्त मोबाइल नंबर अचानक बंद हो गया तब उसने अपने उस परिचित व्यक्ति से पूछा कि उसका मोबाइल नंबर क्यों बंद हो गया तो उसने कहा कि इस सिम को फेंक दो। मैं दूसरा सिम लाकर दे दूंगा तब वह मुझे अपने साथ लेकर गया और उसके नाम से दूसरा सिम निकलवा दिया। उसने पुराने नंबर को अपने एयरटेल मोबाइल नंबर में पोर्ट कर लिया । इस बात का साक्ष्य उसके पास उपलब्ध है। उक्त मोबाइल से उसके बैंक खाता से 5 लाख 17 हजार 871 रुपए जमा रुपए निकाल लिया। जब उसने अपना बैंक अकाउंट अपडेट करने गया तो देखा कि उसके खाते में सिर्फ 86.30 रुपये ही जमा था। इधर, मोहिम शेख की शिकायत पर पुलिस से कार्रवाई करते हुए आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। केस के अनुसंधानकर्ता पुलिस इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।