Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsFormation of School Management Committee at JK Plus Two High School
एसएमसी अध्यक्ष बनीं सबिता
राजमहल में प्लस टू जेके उच्च विद्यालय में गुरुवार को विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया गया। इस समिति में अध्यक्ष सबिता मिश्रा और उपाध्यक्ष भद्दू उरांव सहित अन्य सदस्यों का चयन सर्वसम्मति से किया गया।...
Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजThu, 16 Jan 2025 10:53 PM
राजमहल, प्रतिनिधि। प्लस टू जेके उच्च विद्यालय में गुरुवार को विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया गया। इसमें, सर्वसम्मति से पर्यवेक्षक राजू झा की उपस्थिति में अध्यक्ष सबिता मिश्रा, उपाध्यक्ष भद्दू उरांव, सदस्य विमला देवी, पूनम देवी, चंदा देवी, जूही बीवी, प्रमिला देवी, बुधनी देवी, अंसार अली, मुरारी गोस्वामी, करियल रिखयासन, राधा गोपाल मंडल आदि का चयन किया गया। मौके पर बोप्पी दास, हेमलता देवी, बीणा देवी, संजय प्रमाणिक आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।