Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsForest Department Seizes 38 Semal Logs in Crackdown on Illegal Timber Smuggling

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 38 सेमल बोटा जब्त

पटना। वन विभाग ने डीएफओ प्रबल गर्ग के निर्देश पर 38 सेमल बोटा लकड़ी जब्त की है। यह कार्रवाई मौजा बुंदा बारा घाटी और बूढ़ीबस्ती पहाड़ में की गई। वन विभाग अब तस्करों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSun, 23 Feb 2025 11:42 PM
share Share
Follow Us on
वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 38 सेमल बोटा जब्त

पतना। डीएफओ प्रबल गर्ग के निर्देश पर वन विभाग ने अवैध लकड़ी कटाई और तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 38 सेमल बोटा लकड़ी जब्त किया है। यह अभियान मौजा बुंदा बारा घाटी और बूढ़ीबस्ती पहाड़ में चलाया गया।वन विभाग की विशेष टीम ने यह कार्रवाई दो अलग-अलग स्थानों पर की। मौजा बुंदाबारा घाटी से 13 सेमल बोटा और बूढ़ीबस्ती पहाड़ से 25 सेमल बोटा बरामद किए गए।वन विभाग अब इस मामले में संलिप्त तस्करों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है । इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व डीएफओ प्रबल गर्ग एवं वन क्षेत्र पदाधिकारी पंचम दुबे ने किया। इनके साथ वन रक्षी राजेश टुडू, अमित कुमार, सुनील कुमार, पप्पू कुमार यादव और वनपाल राणा रंजीत चौधरी आदि वनकर्मी मौजूद थे।

फोटो:04

कैप्सन: जब्त सेमल का बोटा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें