Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsFire Safety Awareness Program Conducted at Model Degree College

अग्नि सुरक्षा को लेकर कॉलेज के विद्यार्थियों को किया जागरुकता

मुरली स्थित मॉडल डिग्री कॉलेज में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अग्निशामक विभाग के प्रभारी सुमंत कुमार सिंह चौहान ने छात्रों को अग्नि सुरक्षा के उपायों के बारे में जानकारी दी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजFri, 25 April 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
अग्नि सुरक्षा को लेकर कॉलेज के विद्यार्थियों को किया जागरुकता

राजमहल, प्रतिनिधि । अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरुकता कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मुरली स्थित मॉडल डिग्री कॉलेज में अग्निशामक विभाग के राजमहल प्रभारी सुमंत कुमार सिंह चौहान के नेतृत्व मे जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। उन्होंने बताया कि अग्निशमन के दौरान शहीद होने वाले शहीद होने वाले कर्मियों के प्रति श्रद्धांजलि देने को लेकर अग्निशमन सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। मौके पर कॉलेज के छात्रों को एलपीजी गैस सिलेंडर को जलाकर बुझाने का प्रशिक्षण बच्चों एवं सीओ 2 डीपी गैस और प्लास्टिक बाल्टी, सूती कपड़ा को भींगो कर अग्नि से बचाव और सुरक्षा की जानकारी दी गई। बताया गया कि डीसीपी फायर यानि ड्राई केमिकल पाउडर का इस्तेमाल आग बुझाने के लिए किया जाता है। ये पाउडर एक मोनो अमोनियम फॉस्फेट होती है। इसका इस्तेमाल करके क्लास ए , बी सी टाइप की फायर को बुझा सकते है । ये पाउडर सेफ होती है । मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर रंजीत कुमार सिंह, प्रबीर सिंह हवलदार मो सलीम अग्नि चालक रवि रंजन आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें