Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsFire Incident in Simladhab Village Local Leaders Provide Support to Victims

आगलगी पीड़ित परिवार से मिले प्रमुख

सिमलढाब गांव में मोहन केवट के घर में आग लगने से नुकसान हुआ। झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बर्नार्ड मरांडी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और क्षतिपूर्ति का आश्वासन दिया। उन्होंने पंचायत और समाज के वरिष्ठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSat, 8 March 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on
आगलगी पीड़ित परिवार से मिले प्रमुख

बरहेट। बीते दिनो सिमलढाब गांव के केवट टोला गांव के मोहन केवट के घर जलकर राख हो गया था ,घटना की सूचना पाकर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख बर्नार्ड मरांडी के नेतृत्व में शनिवार को सुबह गांव पहुंचकर आगलगी पीड़ित परिवारों के परिजनों से मुलाकात कर घटना कि जानकारी ली, इस दौरान परिजनों को क्षतिपूर्ति को लेकर पीड़ित परिवारों को लाभ दिलाने का हर संभव अश्वासन दिया. इसके अलावा आगलगी पीड़ित परिजनों के मिलने के तश्पात सिमलढाब गांव के विभिन्न टोला का भ्रमण किया , भ्रमण के दौरान पंचायत झामुमो कार्यकता, समाज के वरिष्ठ लोगों से मिलकर हाल चाल जाना, साथ ही साथ छोटे छोटे समस्या को समाधान किया. सरकार द्वारा संचालित जनहित योजनाओं से मिलने वाले लाभ को लेकर जानकारी ली इसके अलावा अन्य योजनाओं को भी जानकारी दी.मौके पर जिला परिषद सदस्य जेठा मुर्मू, छवि हेंब्रम, रूपक साह, समदा सोरेन, गौरीशंकर , सुनील केवट , सुनील पंडित के अलावा समाज के लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें