बोरियो में सड़क हादसे में युवक की मौत
बोरियो-साहिबगंज एक्सप्रेस रोड पर शुक्रवार को एक बाइक सवार, राजेन्द्र मालतो (32), सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि...

बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो-साहिबगंज एक्सप्रेस रोड पर शुक्रवार की शाम को अप्रौल गांव के पास सड़क हादसे में घायल एक बाइक सवार की मौत हो गई। बोरियो थाना पुलिस ने गंभीर अवस्था में युवक को सदर अस्पताल लाया। हालांकि अस्पताल लाने के दौरान घायल युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की पहचान तालझारी थाना क्षेत्र के छोटा पाकिया गांव के राजेन्द्र मालतो(32) के रूप में हुई है। उधर, सदर अस्पताल में घायल युवक की जांच के दौरान डॉ. मुकेश कुमार ने मृत घोषित कर दिया। बोरियो थाना एएसआई सुधीर तिवारी ने बताया कि बांझी मरचो में सड़क किनारे युवक घायल अवस्था मे पड़ा था। लाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार युवक को किसी वाहन की चपेट में आने से घायल हुआ होगा। पुलिस को घटना स्थल के पास से बाइक बरामद किया है। इधर, डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि युवक के सिर पर गहरी चोट लगी है। घुटना भी टूटा है। मृतक के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है। पोस्टमार्टम के लिए शव को मॉर्चरी में रखा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
नोटिस देने महाराष्ट्र पुलिस पहुंची
तालझारी । मोबाइल चोरी के मामले में महाराष्ट्र रेल क्राइम ब्रांच की पुलिस शुक्रवार को नोटिस तामिला करने महाराजपुर पहुंची। तालझारी थाना के सहयोग से सागर महतो के घर पर नोटिस दिया । उपरोक्त जानकारी देते हुए थाने के एएसआई मनोज आजाद ने बताया कि सागर की अनुपस्थिति में उसके परिवार के सदस्य को नोटिस दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।