Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsEntrance Exam Conducted for Class 6 Admissions at Jawahar Navodaya Vidyalaya Sahibganj

नौ केन्द्रों पर शांतिपूर्ण हुई नवोदय प्रवेश परीक्षा

साहिबगंज में जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा प्रवेश परीक्षा का आयोजन शनिवार को किया गया। जिले में कुल नौ परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे, जिसमें करीब 3200 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा शांतिपूर्ण...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSat, 18 Jan 2025 04:02 PM
share Share
Follow Us on

साहिबगंज। जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की ओर से प्रवेश परीक्षा का आयोजन शनिवार को किया गया। परीक्षा को लेकर जिला के प्रखंडवार अभ्यर्थियों के लिए अलग अलग परीक्षा केन्द्र बने थे। जिला में परीक्षा को लेकर कुल नौ केन्द्र बने थे। जिनमें करीब 3200 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। सभी केन्द्र पर परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में हुई। परीक्षा केन्द्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल तैनात रहे। परीक्षा 10.30 बजे से डेढ़ बजे तक हुई। जिला मुख्यालय के संत जेवियर हिन्दी माध्यम स्कूल, नगरपालिका मिडिल स्कूल व संध्या महाविद्यालय में परीक्षा केन्द्र था। इसके अलावा राजमहल, बरहरवा, बरहेट,पतना, उधवा के एक एक केन्द्र पर परीक्षा हुई। प्रवेश परीक्षा पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय साहिबगंज में कक्षा छह के नये सत्र में नामांकन के लिए बच्चों का चयन करने को लेकर ली गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें