Hindi Newsझारखंड न्यूज़साहिबगंजEmergency Surgery Saves Pregnant Woman at Sahibganj Hospital

दिनभर दर्द से कहराती रही गर्भवती, सात घंटे बाद हुआ ऑपरेशन

साहिबगंज के सदर अस्पताल में एक गर्भवती महिला का ऑपरेशन प्रशासनिक डीएस डॉ. मुकेश कुमार की मदद से किया गया। परिजनों का आरोप है कि महिला को दोपहर में भर्ती कराया गया लेकिन स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजTue, 29 Oct 2024 06:20 PM
share Share

साहिबगंज। सदर अस्पताल में सोमवार की रात प्रशासनिक डीएस डॉ. मुकेश कुमार की सहयोग से दर्द से कहराती एक गर्भवती महिला का ऑपरेशन कराया गया। परिजनों ने प्रशासनिक डीएस डॉ. मुकेश कुमार का आभार व्यक्त किया है। प्रसूता हबीबपुर के रहने वाले विक्रम पासवान की पत्नी नीलम कुमारी(19) है। परिजनों का आरोप है कि वे नीलम को प्रसव के लिए दोपहर करीब दो बजे अस्पताल में भर्ती कराया है। इस दौरान ड्यूटी पर स्वास्थ कर्मी नहीं थे। महिला दर्द से कहरा रही थी। समय के साथ साथ गर्भवती की परेशानी भी बढ़ती जा रही थी। उधर, रात करीब दस बजे इसकी शिकायत प्रशासनिक डीएस डॉ. मुकेश कुमार से करने पर उन्होने अविलंब अस्पताल पहुच डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी से बात कर सफल ऑपरेशन कराया । जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित है। इधर, प्रशासनिक डीएस डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात दो स्वास्थ कर्मी की ट्रेनिंग थी। बिना सूचना के दोनों ट्रेनिंग पर चली गई थी। आने पर सफल ऑपरेशन कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें