अग्निशमन सिलेंडर लीक होने से ट्रेन यात्रियों में हड़कम्प
साहिबगंज-आजिमगंज पैसेंजर ट्रेन में गार्ड बोगी से अग्निशमन सिलेंडर लीक होने से धुंआ उठने लगा, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन को कुछ देर रोका गया और बाद में सिलेंडर की जांच कर उसे ठीक किया गया।...
साहिबगंज। साहिबगंज-आजिमगंज पैसेंजर ट्रेन(05412) में गार्ड बोगी में सोमवार को अग्निशमन सिलेंडर से अचानक धुंआ उठने लगा। ऐसा अग्निशमन सिलेंडर लीक हो जाने से हुआ। इससे ट्रेन के यात्रियों में हड़कंप मच गया। सोमवार की दोपहर 12:15 बजे साहिबगंज से ट्रेन खुलते के बाद साक्षरता चौक के पास अचानक ट्रेन के बोगी से धुंआ उठने लगा। इसपर यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन को कुछ देर रोकने बाद जांच कर उसे दुरूस्त किया गया। इधर, साहिबगंज रेलवे स्टेशन प्रबंधक हंसराज पाठक ने बताया कि साहिबगंज से खुलने वाली आजिमगंज पैसेंजर ट्रेन में अग्निशमन सिलेंडर लीक कर गया था। उसे दुरूस्त कर ट्रेन को चालू किया गया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।