छूटे 172 टोलों में शीघ्र बिजली पहुंचाए जाएगी बिजली
साहिबगंज में विद्युत अधीक्षण अभियंता नत्थन रजक के नेतृत्व में मासिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। 132 गांव के 172 टोलों के विद्युतीकरण का काम जल्द पूरा...
साहिबगंज। विद्युत अधीक्षण अभियंता नत्थन रजक के नेतृत्व में शुक्रवार को साहिबगंज एवं पाकुड़ के विभागीय इंजीनियरों के साथ सर्किल कार्यालय में मासिक समीक्षा बैठक की। मौके पर आरडीएसएस), मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखंड योजना, प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान आदि के अलावा अन्य योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की।जिला में 132 गांव के 172 टोलों छूटे विद्युतीकरण के काम को जल्द पूरा कर लेने के निर्देश दिए। उन्होंने जानकारी दी गई कि बोरियो के झरना टोला,बंदर कोला,मुंगरा,कदमा,झूम टोला समेत अन्य क्षेत्र में बिजली पोल लगा दिया गया है। बिजली पहुंचाने के लिए 158 टोला का सर्वे हो चुका है।जिस गांव मोहल्ले में बिजली पोल व तार जर्जर है तो उसे जल्द बदला जाएगा। मौके पर दोनों जिले के सभी कार्यपालक अभियंता,सहायक अभियंता,कनीय अभियंता आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।