प्रत्याशी से लेकर कार्यकर्ता-समर्थक तक रिजल्ट को लेकर बेताब
साहिबगंज में चुनाव परिणाम को लेकर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में बेचैनी बढ़ गई है। कार्यकर्ता सुबह से मतगणना केंद्र पर पहुँचने लगे हैं। भाजपा और झामुमो के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत का...
साहिबगंज। जिले के तीनों सीट के प्रमुख प्रत्याशियों में परिणाम को लेकर बेचैनी बढ़ी है। उधर, कार्यकर्ता व समर्थक भी चुनाव परिणाम को लेकर बेताब हैं। शहर के गांव तक के चौक-चौराहों व चाय-पान की दुकानों पर सिर्फ मतगणना परिणाम को लेकर ही चर्चा हो रही है। सभी प्रत्याशी के समर्थक व कार्यकर्ताओं को अपने-अपने प्रत्याशी के जीत का भरोसा है। भाजपाई राजमहल सीट पर अपने प्रत्याशी अनंत ओझा की जीत का दावा कर रहे हैं। इसी प्रकार झामुमो प्रत्याशी मोहम्मद ताजुद्दीन के समर्थक भी अपने प्रत्याशी की जीत को लेकर आश्वस्त हैं। बोरियो से भाजपा प्रत्याशी लोबिन हेम्ब्रम के जीत का दावा पार्टी कार्यकर्ता कर रहे हैं। झामुमो के धनंजय सोरेन के समर्थक व पार्टी कार्यकर्ता भी उनकी जीत पक्की मान रहे हैं। राज्य के सबसे हॉट बरहेट सीट में सीएम हेमंत सोरेन के इसबार बड़े अंतर से जीत का दावा झामुमो कार्यकर्ता कर रहे हैं। हालांकि भाजपा प्रत्याशी गमलियल का कहना है कि इसबार परिवर्तन होगा और उनकी जीत पक्की है।
मतगणना केंद्र के बाहर मेला सा नजारा
शहर से दूर अदरो स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र के आसपास शनिवार को मेला सा माहौल रहेगा। उक्त स्थल के आसपास कई मौसमी दुकानें खुल चुकी है। प्रत्याशी व उनके कार्यकर्ता-समर्थक शनिवार की सुबह पांच-छह बजे से ही मतगणना स्थल पहुंचने लगेंगे।
पूजा कर मतगणना केंद्र जायेंगे अनंत
साहिबगंज। राजमहल विस सीट से भाजपा प्रत्याशी विधायक अनंत ओझा शनिवार को मतगणना केन्द्र जाने के पहले स्नानादि से निवृत होकर चौक बाजार स्थित बाबा डाकीनाथ महादेव मंदिर में माथा टेकेंगे। फिर शहर के अन्य मंदिरों को प्रणाम करते माता बायसी का आशीर्वाद लेकर मतगणना केन्द्र पहुंचेंगे। उनके मतगणना अभिकर्ता सुबह छह बजते बजते मतगणना केन्द्र पहुंच जायेंगे। उनके बाद प्रत्याशी अनंत ओझा मतगणना केन्द्र पहुंचेंगे।
होटल-धर्मशाला में ठहरें हैं प्रत्याशी के कार्यकर्ता-समर्थक
साहिबगंज। मतगणना के लिए बाहर से काफी संख्या में लोग यहां पहुंचे हैं। वे अपने अपने प्रत्याशी के लिए पहुंचे हैं। उनके रहने, खाने आदि की व्यवस्था प्रत्याशी या पार्टी स्तर से की गई है। शहर के कई होटल व धर्मशाला में कमरा बुक है। कोई मछुआ सोसाइटी में तो किसी प्रत्याशी के मतगणना अभिकर्ता को पार्टी कार्यालय में ठहराया गया है। शहर स्थित अधिकांश होटल-धर्मशाला बैंक्वेट हॉल में चुनाव को लेकर अच्छी खासी बुकिंग है।
फुल विक्रेताओं ने मंगाया अतिरिक्त स्टॉक
साहिबगंज। विस चुनाव को लेकर फुल विक्रेताओं की ओर से भी और दिनों की अपेक्षा अधिक फुल मंगाया जायेगा। चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी को फुलमाला पहनाने व बुके देने की होड़ मच जाती है। इसे देखते शहर के कई फुल विक्रेताओं ने शनिवार के लिए अधिक फुल आदि मंगाया है। शिवशक्ति फुल डेकोरेशन के मनोज प्रसाद ने बताया कि उनके पास बुके और फुलों का प्रर्याप्त स्टॉक रहेगा। स्टेशन रोड के फुल विक्रेता राज कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर फुल-माला मंगाया गया है। कई प्रत्याशी के लोगों ने डीजे, जुलूस के लिए वाहन, फुल, अबीर आदि की तैयारी कर रखी है। रिजल्ट निकलते ही सब कुछ मतगणना केन्द्र तक पहुंच जायेगा।
मिठाई दुकानदार भी कर रखें हैं तैयारी
चुनाव जितने के बाद मिठाई बांटने और खिलाने का भी काम खुब होगा। इसे देखते शहर के कई मिठाई दुकानदारों ने अच्छी खासी स्टॉक रखा हुआ है। इस दौरान लड्डू बांटने का काम अधिक होता है। इसे देखते कई दुकानदार ने काफी मात्रा में लड्डू तैयार कर रखा है। बादशाह चौक के दुकानदार उमेश सिन्हा, राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि उनके यहां कई भेराईटी की मिठाई अधिक मात्रा में उपलब्ध है जो खासतौर पर चुनाव परिणाम को देखते बनाया गया है। सबसे अधिक मात्रा में लड्डू तैयार कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।