Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsEastern Railway Men s Congress Secures Victory in Union Elections

ईस्टर्न रेलवे मेंस कॉंग्रेस ने निकाला विजय जुलूस

साहिबगंज में रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव में ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस ने मालदा मंडल में पहला और ईस्टर्न रेलवे जोन में दूसरा स्थान हासिल किया। 4 से 6 दिसंबर तक मतदान हुआ था। विजय जुलूस में कर्मियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSun, 15 Dec 2024 10:52 PM
share Share
Follow Us on

साहिबगंज। रेलवे ट्रेड यूनियन की मान्यता को लेकर हुए चुनाव में ईस्टर्न रेलवे जोन में ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस को दूसरा स्थान और मालदा मंडल में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। ज्ञात हो की यूनियन की मान्यता को लेकर बीते चार से छह दिसंबर तक तीन दिवसीय मतदान हुए थे। चुनाव में ईस्टर्न रेलवे जोन में ईरेमेंस कांग्रेस की जीत प्राप्त हुआ है। उसी जीत की खुशी में रविवार को ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस की ओर से भव्य विजय जुलूस रेलवे जनरल इंस्टीच्यूट निकाला गया। जुलूस क्रु बुकिंग लॉबी, स्टेशन परिसर, डीएमयू मेंटनेंस शेड, एमई कार्यालय, झरना कॉलोनी, साउथ कॉलोनी होते रेलवे के विभिन्न कार्यालयों आदि जाकर वहां के कर्मियों को जीत दिलाने के लिए धन्यवाद दिया। मेंस कांग्रेस के अध्यक्ष एमके रवि व सचिव राकेश कुमार आदि ने कहा की रेल कर्मचारियों ने जिस उम्मीद से उन्हें विजय दिलायी है वो उनकी उम्मीदों पर पुरा खरा उतरेंगे। जीत में सहयोग देने वालों के प्रति आभार जाताते कहा की मेंस कांग्रेस उनकी हर समस्या को अब प्रमुखता से उठा कर उन्हें उनका वाजिब हक दिलाने के लिए काम करेगा। जुलूस में राजीव कुमार सिन्हा, मुकेश कुमार, रवि शंकर, डी दत्ता, करण कुमार, मनीष कुमार, एके सिंह सहित कई थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें