डीटीओ ने चार बालू लदा ट्रैक्टर को किया जब्त
उधवा में शनिवार की सुबह, डीटीओ मिथिलेश कुमार चौधरी ने मोहनपुर और उधवा चौक के पास चार अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त किया। चालक कोई भी कागजात नहीं दिखा सके। ट्रैक्टरों को राधानगर थाना पुलिस को सौंपा...
Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSun, 4 May 2025 12:36 AM

उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र मोहनपुर चौक व उधवा चौक के आसपास शनिवार की सुबह डीटीओ मिथिलेश कुमार चौधरी ने चार बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया है। जानकारी के अनुसार डीटीओ ने अवैध खनन व परिवहन के आरोप में चारों ट्रैक्टर को पकड़कर आवश्यक कागजात की मांग की। उन्होंने बताया कि तत्काल कोई भी चालक बालू के चालान व गाड़ी के कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। डीटीओ ने राधानगर थाना पुलिस को बुलाकर चारों ट्रैक्टर को जब्त कर सौंप दिया। डीटीओ मिथलेश कुमार चौधरी ने बताया कि सभी जब्त ट्रैक्टरों को राधानगर थाना में रखा गया है।वाहन मालिकों पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।