Hindi Newsझारखंड न्यूज़साहिबगंजDiarrhea Outbreak in Durgapur Village 23 Hospitalized Contaminated Water Suspected

दुर्गापुर गांव में नहीं थम रहा डायरिया का प्रकोप, 23 मरीज का चल रहा इलाज

तालझारी प्रखंड के दुर्गापुर गांव में दो दिनों से डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है। अब तक 23 मरीज अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। दूषित पानी पीने से बीमारी फैली है। डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSun, 18 Aug 2024 05:18 PM
share Share

राजमहल, प्रतिनिधि। तालझारी प्रखंड क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में बीते दो दिनों से डायरिया का प्रकोप काफी बढ़ गया है। जिससे पूरा गांव परेशान है। पहले दिन देर रात तक 23 मरीज अस्पताल में गंभीर स्थिति में एंबुलेंस से लाये गये जिनका इलाज चल रहा है। कई मरीजों की स्थिति काफी गंभीर होने के कारण डॉक्टर अपनी निगरानी में रखकर इलाज कर रहे हैं। जिनकी सेहत में काफी सुधार हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार, गांव में पीने की पानी की उचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण एक कुआं का दूषित पानी पीने से ही सभी बीमार हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया की संख्या और भी बढ़ सकती है। अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ उदय टुडू ने बताया कि डायरयिा से संबंधित सारी दवा, सलाइन, ओआरएस आदि उपलब्ध है और सभी का निगरानी में इलाज कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें