बरहड़वा नागेश्वरी देवी स्मारक कन्या उच्च विद्यालय को मिले प्लस टू का दर्जा
बरहड़वा नागेश्वरी देवी स्मारक कन्या उच्च विद्यालय को प्लस टू का दर्जा दिलाने की मांग तेज हो गई है। प्रधानाचार्य अमित कुमार और प्रबंध समिति के अध्यक्ष देवजीत कुशवाहा ने विधायक निशात आलम को ज्ञापन सौंपा।...
बरहड़वा, प्रतिनिधि। बरहड़वा नागेश्वरी देवी स्मारक कन्या उच्च विद्यालय को प्लस टू का दर्जा देने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। इस सिलसिले में मंगलवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कुमार एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष देवजीत कुशवाहा ने पाकुड़ विधायक निशात आलम को इस्लामपुर स्थित उनके निजी आवास ज्ञापन सौंपा। प्रेषित ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि यह बरहरवा प्रखंड क्षेत्र एकमात्र बालिका उच्च विद्यालय है। पहले दूर दराज से छात्राएं इस विद्यालय में अध्ययन के लिए यहां आते थे। लेकिन वर्तमान में उच्चतर माध्यमिक (प्लस टू) स्तर तक की पढ़ाई अभी नहीं होने से अभिभावकों एवं छात्रों को समस्या हो रही है । इसके अतिरिक्त इस विद्यालय में माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए प्लस टू विद्यालय में इच्छा अनुसार विषय में नामांकन नहीं हो पाता है । बरहड़वा रेल फाटक बंद हो जाने से भी छात्राओं को आने-जाने में परेशानी हो रही है । लिहाजा अधिकांश अभिभावक मैट्रिक के बाद अपनी बच्चियों की पढ़ाई छोड़ा देने को विवश हो रहे हैं। विद्यालय के विकास एवं छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए इस विद्यालय को वर्तमान में उच्चतर माध्यमिक (प्लस टू) में उत्क्रमित करना बहुत ही आवश्यक है। विद्यालय परिसर में स्थित खेल के मैदान को समतलीकरण एवं सौन्दर्यकरण करना भी आवश्यक है। प्राप्त आवेदन पर पाकुड़ विधायक निशात आलम ने कहा कि बरहरवा प्रखंड क्षेत्र वासियों के छात्राओं को हित में उच्चतर माध्यमिक (प्लस टू) का दर्जा दिलवाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।