साहिबगंज में नई ट्रेनों के लिए गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत ने की पहल
साहिबगंज के भाजयुमो नेता अमित कुमार सिंह ने गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे से नई ट्रेन चलाने और प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग की। सांसद ने रेल मंत्री से चर्चा का भरोसा दिया। सिंह ने इंटरसिटी...
साहिबगंज। भाजयुमो के पूर्व राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अमित कुमार सिंह ने रविवार को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूबे से दिल्ली में मुलाकात साहिबगंज से नई ट्रेन चलाने व कुछ प्रमुख ट्रेनों के ठहराव देने के लिए पहल करने को लेकर मांग पत्र सौंपा है। उन्होंने बताया कि सांसद ने इसपर रेलमंत्री से वार्ता करने का भरोसा दिया है। भाजपा नेता अमित सिंह ने साहिबगंज से हावड़ा के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का जल्द परिचालन शुरू करने , साहिबगंज स्टेशन में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव देने, साहिबगंज से जमालपुर के लिए एक लोकल पैसेंजर ट्रेन धुलियांन पैसेंजर के बाद साहिबगंज से खुले और जमालपुर से गया-हावड़ा एक्सप्रेस के बाद खुलने की मांग की है। उन्होंने कहा कि साहिबगंज लोकल और मालदा इंटरसिटी के बाद कोई ट्रेन भागलपुर से विक्रमशिला, कहलगांव, पीरपैंती, साहिबगंज आदि छोटे स्टेशनों के लिए नहीं है। इससे शाम में 7 बजे के लगभग भागलपुर से एक लोकल ट्रेन हो जाएगी। इस लोकल ट्रेन के लिए सांसद पहले से ही प्रयासरत हैं। मुंडली हाल्ट में तीनपहाड़-राजमहल पैसेंजर ट्रेन का ठहराव की भी मांग की। सांसद ने कहा कि हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस बहुत जल्द चलेगी। राजधानी का ठहराव भी होगा । लोकल ट्रेन भी मिलेगी। कुछ ट्रेनों का साहिबगंज जिला में ठहराव भी होगा। उन्होंने कहा कि साहिबगंज को रेलवे के माध्यम से उसके पुराने गौरव को लौटाने का काम किया जाएगा। अमित सिंह ने दूरसंचार मंत्रालय और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के संसद की स्थायी समिति के चेयरमैन बनने पर गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।