इंडोर स्टेडियम व साइंस सेंटर का डीसी ने किया निरीक्षण
साहिबगंज में डीसी हेमंत सती ने शनिवार को निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम का दौरा किया। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता और समयबद्धता पर जोर दिया और समस्याओं पर चर्चा की। डीसी ने इसे क्षेत्र के युवाओं के लिए...
साहिबगंज। डीसी हेमंत सती ने शनिवार को निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम का दौरा कर कार्य प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने इंडोर स्टेडियम के निर्माण में गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ठेकेदार और संबंधित पदाधिकारियों से विस्तार से जानकारी प्राप्त की । निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं पर चर्चा की। डीसी ने कहा कि यह स्टेडियम क्षेत्र के युवाओं के लिए खेल सुविधाओं का एक उत्कृष्ट केंद्र बनेगा। उन्होंने निर्माण कार्य में आधुनिक तकनीक और सामग्री के उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने सुरक्षा मानकों का पालन करने के भी निर्देश दिए। बाद में उन्होंने साइंस सेंटर का निरीक्षण किया। डीसी ने इसे शैक्षणिक और वैज्ञानिक जागरुकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बताया। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए,ताकि इसका लाभ छात्रों और स्थानीय लोगों को मिल सके।
फोटो 14, निर्माणा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।