Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsDaylight Theft in Barhadwa Man Loses 1 Lakh Near Sweet Shop

बैंक से निकासी कर लौट रहे व्यक्ति की एक लाख उड़ाया

बरहड़वा में एक व्यक्ति मजीबुर रहमान ने बैंक से ₹1.20 लाख निकाले थे। जब वे मिठाई दुकान से दही लेने गए, तो उनकी बाइक के हैंडल से झोला, जिसमें ₹1 लाख थे, चोरी हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजFri, 21 Feb 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
बैंक से निकासी कर लौट रहे व्यक्ति की एक लाख उड़ाया

बरहड़वा, प्रतिनिधि। शहर के अंदर बाइपास के पास राधा रानी मिठाई दुकान के समक्ष से गुरुवार को दिन दहाड़े में बाइक के हैंडल में टंगा झोला समेत एक लाख रुपए लेकर चोर फरार हो गया। मामले को लेकर चावलछल्ला ( बिशनपुर) निवासी मजीबुर रहमान ने बरहड़वा थाना में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मजीबुर रहमान ने बताया कि वे लाधोपाड़ा उत्क्रमित उच्च विद्यालय के माता सरस्वती वाहिनी की संयोजिका नूरनेसा बीबी का पति हैं। उनकी पत्नी के शारीरिक रूप से अस्वस्थ रहने के कारण वे विद्यालय के मध्याह्न भोजन के संचालन के लिए चेक के माध्यम से रुपए की निकासी करने भारतीय स्टेट बैंक की बरहड़वा गुरुवार को सुबह 10.45 बजे पहुंचे। चेक के माध्यम से बैंक से कुल 1.20 लाख रुपए की निकासी की एवं बैंक के अंदर ही बाजार में सामान की खरीदारी के लिए बीस हजार नगद अलग कर अपने फुलपैंट के पॉकेट में रख लिया।

एक लाख रुपए अपने साथ लाये रंगीन रंग के नायलॉन के झोला में एक प्लास्टिक व बैंक का खाता सहित अन्य दस्तावेज के साथ रख दिया। बैंक के मुख्य द्वार के पास स्थित पार्किंग में खड़ी अपनी बाइक के हैंडल में उस झोला को लटका कर घर की ओर निकल गया। इसबीच थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। जल्द ही चोर की पहचान कर ली जाएगी।

फोटो 12, मजीबुर रहमान

मिठाई दुकान से दही लेने के क्रम में हुई घटना

बरहड़वा। घर लौटने के क्रम में रास्ते में मजीबुर रहमान ने पाकुड़-बरहरवा पथ पर अंडर बाइपास के सामने राधे रानी मिठाई दुकान के सामने बाइक को लगाकर दुकान के अंदर मीठा दही लेने लगे। हालांकि दुकान पर मीठा दही नहीं रहने से एक दो मिनट के अंदर ही वापस अपनी बाइक के पास पहुंचा तो देखा कि हेंडिल में लटका झोला रुपया सहित गायब है। उन्होंने तुरंत आसपास को लोगों को सूचना दी । तमाम प्रयास के बावजूद कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। उन्हें आशंका है कि अज्ञात चोर ने उनका झोला रुपया सहित चोरी कर ली है। इस मामले को लेकर बरहड़वा थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

कई एंगल पर पुलिस कर रही है जांच

पुलिस को अंदेशा है अपराधी बैंक से ही मजीबुर रहमान का पीछा कर रहा होगा। यह भी संभव है कि किसी दूसरे व्यक्ति को उनके स्तर से बैंक से रुपए निकालने की जानकारी पहले मिल गई होगी। उसी ने इस वारदात को अंजाम दिया होगा। पुलिस हरेक एंगल पर जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें