उधवा के युवक से 66 हजार रुपये की साइबर ठगी
उधवा के राधानगर थाना क्षेत्र के बालू गांव के सादेक शेख से 6 हजार की साइबर ठगी हुई। ठग ने फोन पे बंद होने का बहाना बनाकर सादेक के बैंक खाते से 66,188 रुपये उड़ा लिए। सादेक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई...
उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के बालू गांव के एक युवक से 6 हजार रुपय की साइबर ठगी हुई है। युवक के फोन पे बंद रहने के बहाने उसे कॉल कर करीब 66,188 रुपये बैंक खाता से उड़ा लिए। जानकारी के अनुसार बालू गांव के सादेक शेख के बैंक खाता से बीते 16 नवम्बर की सुबह करीब 10 बजे एक मोबाइल नम्बर से कॉल कर पे बंद होने की बात कही। सादेक शेख ने फोन पे चेक किया। उसने वास्तव में फोन पे बंद पाया। साइबर ठग ने तुरंत एक रुपया किसी के मोबाइल पर डालकर चालू कर दिया।अब स्थाई रुप से फोन पे चालू रखने के लिए कुछ दबाने बोला और उक्त युवक ने वैसा ही किया।इसके बाद लगातार आठ बार में 66,188 रुपया बैंक खाते से निकलने का मैसेज आ गया।इसके बाद युवक ने मोबाइल बंद कर लिया। मामले को लेकर पीड़ित सादेक शेख ने राधानगर थाना में आवेदन देकर फोन करने वाले युवक के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।