राजमहल में एसडीपीओ ने की अपराध गोष्ठी
राजमहल अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी ने सभी थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग की। बैठक में पिछले महीने के लंबित मामलों की समीक्षा की गई और अपराध रोकने के उपायों पर चर्चा की गई।...
राजमहल। राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में अनुमंडल अंतर्गत सभी थाना प्रभारियों और पुलिस निरीक्षकों के साथ क्राइम मीटिंग की अध्यक्षता की। इस दौरान बीते महीने के थाना क्षेत्रों में हुए लंबित मामलों की समीक्षा की गई और अपराध की रोकथाम के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा की गई। बैठक में एसडीपीओ त्रिपाठी ने पुलिस पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए कहा की लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन पर विशेष ध्यान दें। क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए सतर्कता और गश्त को बढ़ाएं। स्थानीय नागरिकों के साथ संपर्क और सहयोग को मजबूत करें। उन्होंने बताया की मीटिंग का उद्देश्य अनुमंडल क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाना और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना था। फोटो:02
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।