Hindi Newsझारखंड न्यूज़साहिबगंजCounting Begins for 2024 Assembly Elections in Sahibganj

सुबह आठ बजे से मतगणना, पहला रूझान एक घंटा बाद

साहिबगंज में 2024 विधानसभा चुनाव की मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे शुरू होगी। लोहंडा स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज को मतगणना केंद्र बनाया गया है। 354 कर्मियों की तैनाती की गई है और सबसे पहले पोस्टल बैलेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजFri, 22 Nov 2024 11:04 PM
share Share

सुबह आठ बजे से मतगणना, पहला रूझान एक घंटा बाद विधानसभा चुनाव

साहिबगंज। विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना शनिवार को सुबह आठ बजे शुरू होगी। जिला मुख्यालय सटे लोहंडा स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज को मतगणना केंद्र बनाया गया है। उसी भवन में स्ट्रांग रूम बनाकर मतदान के बाद जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के 1008 बूथों के ईवीएम व वीवीपैट को वहां कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। मतगणना के लिए कुल 354 कर्मियों को लगाया गया है। एक टेबुल पर तीनकर्मी होंगे। इनमें मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक व माइक्रोऑब्जर्वर होंगे। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरू होगी। यह काम सुबह करीब नौ बजे तक चलेगा। पहला रूझान पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती के बाद सामने आएगा। सुबह नौ बजे से विधिवत ईवीएम में गिये मतों की गिनती शुरू हो जाएगी। शुरूआती 2-3 राउंड तक एक राउंड की गिनती में आधे घंटे का वक्त लगेगा। उसके बाद 20 मिनट में एक राउंड की गिनती पूरी हो जाएगी। राजमहल में 20 टेबुल लगाए गए हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 383 बूथ है। लिहाजा यहां 20 राउंड में मतगणना पूरी होगी। उधर,बोरियो विधानसभा क्षेत्र में 348 बूथ है। यहां ईवीएम में पड़े मतों की गिनती के लिए 20 टेबुल है। यहां भी 18 राउंड में मतगणना पूरी होगी। इधर,बरहेट विधानसभा क्षेत्र के 277 बूथों की मतगणना के लिए 14 टेबुल हैं। इस लिहाज से 20 राउंड तक यहां भी मतगणना चलेगा।

फोटो 1, साहिबगंज के लोहंडा स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाया गया मतगणना केंद्र ।

फोटो 2, मतगणना केंद्र के अंदर यही होगी मतगणना ।

फोटो 3, सुरक्षा में तैनात अर्द्धसैनिक बल।

फोटो 4, मतगणना हॉल के अंदर का नजारा।

सबसे पहले बरहेट सीट का आएगा रिजल्ट

मतगणना के दौरान सबसे पहले बरहेट सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र का रिजल्ट आएगा। दोपहर तीन बजे तक यहां रिजल्ट आ जाने की उम्मीद है। उसके बाद बोरियो सुरक्षित सीट का रिजल्ट आएगा। सबसे अंत में राजमहल सामान्य सीट का रिजल्ट आएगा। उम्मीद की जा रही है कि तीनों सीट का रिजल्ट शाम पांच बजे आ जाएगा। प्रत्येक राउंड के बाद मतगणना हॉल के बाहर लगे लाउडस्पीकर से इसकी घोषणा की जाएगी।

जमा ले लिया जाएगा मोबाइल

मतगणना हॉल के बाहर मोबाइल डिपोजिशेन सेंटर बनाया गया है। जब किसी प्रत्याशी का काउंटिंग एजेंट अंदर दाखिल होंगे तो जांच प्रक्रिया के बाद उनका मोबाइल वहां जमा ले लिया जाएगा। सिर्फ मीडियाकर्मियों को मीडिया सेंटर तक मोबाइल ले जाने की छूट होगी।

कहां होगी किस विस क्षेत्र की मतगणना:

- राजमहल विधानसभा क्षेत्र की ग्राउंड फ्लोर पर पूरब दिशा में

-बोरियो विधानसभा क्षेत्र की पहले तल्ले (फास्ट फ्लोर) पर

-बरहेट विधानसभा क्षेत्र की मतगणना ग्राउंड फ्लोर पर पश्चिम दिशा में

--------------

पोस्टल बैलेट की गिनती कहां होगी:

राजमहल विधानसभा क्षेत्र की ग्राउंड फ्लोर

बोरियो विधानसभा क्षेत्र की थर्ड फ्लोर

बरहेट विधानसभा क्षेत्र की ग्राउंड फ्लोर

राजमहल सीट से 14 प्रत्याशी

भारतीय जनता पार्टी के अनंत कुमार ओझा , झारखंड मुक्ति मोर्चा के मो. ताजुद्दीन , निर्दलीय नंदलाल साह , झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के मोतीलाल सरकार ,पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक)के रामेश्वर मंडल , समाजवादी पार्टी के मो. साहादत हुसैन , निर्दलीय अधीर कुमार मंडल , निर्दलीय मो. असलम , निर्दलीय गोपाल चंद मंडल , निर्दलीय नाइम शेख , निर्दलीय मुरलीधर तिवारी , निर्दलीय रणधीर प्रसाद , निर्दलीय सद्दाम हुसैन एवं निर्दलीय सुनिल यादव ।

बोरियो सीट से 15 प्रत्याशी

झारखंड मुक्ति मोर्चा के धनंजय सोरेन , भारतीय जनता पार्टी के लोबिन हेम्ब्रम, लोकहित अधिकार पार्टी के अमित कुमार मालतो , राष्ट्रीय देशज पार्टी के अरुण कुमार बेसरा , समाजवादी पार्टी के महेश कुमार मालतो , नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के मुकेश सोरेन , झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के सूर्यनारायण हांसदा , निर्दलीय इनोसेंट सोरेन , निर्दलीय चंदर मुर्मू , निर्दलीय पौलुस मुर्मू , निर्दलीय मंडल हांसदा , निर्दलीय मनोज सोरेन , निर्दलीय मरंग मरांडी , निर्दलीय रंजो कुमारी व निर्दलीय रामा पहाड़िया ।

बरहेट सीट से नौ प्रत्याशी

भारतीय जनता पाटी के गमालियल हेम्ब्रम , झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन , झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के थोमस सोरेन , नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के दिनेश सोरेन , निर्दलीय जोसेफ सोरेन , निर्दलीय नथानिएल मालतो ,निर्दलीय

रानी हांसदा , निर्दलीय रोशनी मुर्मू व निर्दलीय सेबास्टियन हेम्ब्रम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें