शहरी जलापूर्ति : राजमहल के लोगों को मिल रहा गंदा व दुर्गंध पानी
राजमहल के महाजनटोली वार्ड में लोगों को दो दिनों से गंदा और दुर्गंधयुक्त पानी मिल रहा है। नगर पंचायत द्वारा शुद्ध जलापूर्ति का दावा किया गया है, लेकिन लोग बीमारियों के डर से कुएं और डब्बाबंद पानी का...
राजमहल, प्रतिनिधि। शहरी जलापूर्ति के नाम पर फिलहाल यहां के लोगों को शुद्ध पानी भी नहीं मिल पा रहा है। लोगों की शिकायत है कि जलापूर्ति में बीते दो दिनों से सप्लाई हो रहा पानी गंदा ,दुर्गंध व काला है। जानकारी के अनुसार महाजनटोली वार्ड नंबर 1 में मंगलवार को जब एक घंटा विलम्ब से सुबह 9:00 बजे जलापूर्ति शुरू हुई तो लोग पानी लेने के लिए घर से सामान लेकर नल पर पहुंचे । इस दौरान देखा गया कि पानी गंदा है और उससे दुर्गंध आ रहा है। मौके पर मौजूद विमल साहा, पिंटू साहा, आशीष शाह, अहिल्या देवी, गीता देवी, मिनोती साहा, अनूप साहा आदि मोहल्ले वासियों ने बताया कि पिछले दो दिनों से ऐसा ही पानी नल से आ रहा है । पहले लोगों ने गौर नहीं किया, लेकिन आज ज्यादा दुर्गंध आने से इसपर ध्यान गया। लोगों ने कहा कि नगर पंचायत की ओर से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का दावा किया जाता है। लेकिन इस तरह के गंदे पानी पीने से लोगों को गंभीर बीमारी हो सकती है। इस वजह से यहां के लोग बीते दो दिनों से कुआं या फिर चापानल के अलावा खरीद कर डब्बाबंद पानी का इस्तेमाल करने को विवश हैं। लोगों ने मांग की है की शीघ्र शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जाए। इस मामले में नगर पंचायत के संबंधित जेई बाबूजी ने बताया कि संभव है कि नगर पंचायत क्षेत्र में कहीं पर पाइप लीकेज हुई होगी । सीवरेज आदि नाले का पानी उससे जलापूर्ति पाइप में चला गया होगा। इसकी जांच कर जल्द समस्या का समाधान कर लोगों को शुद्ध पानी मुहैया कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।