जयप्रकाश नगर से चानन पुल तक सड़क निर्माण की मांग
साहिबगंज के वार्ड नंबर 22 जयप्रकाश नगर में रेलवे लाइन से चानन पुल तक सड़क निर्माण को लेकर बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से सहयोग की अपील करने का प्रस्ताव रखा गया। 14 जनवरी को...
साहिबगंज। शहर के वार्ड नंबर 22 जयप्रकाश नगर के लोगों ने रेलवे लाइन के किनारे से चानन पुल तक सड़क निर्माण को लेकर अरुण कुमार मलिक की अध्यक्षता में बैठक की। सर्व समिति से प्रस्ताव लिया गया कि सड़क निर्माण के लिए मुख्यमंत्री प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से मिलकर उनसे आवश्यक सहयोग की अपील की जायेगी। एक कार्यक्रम आयोजित कर पंकज मिश्रा का सम्मान समारोह किया जाएगा मोहल्ले के लोगों ने 14 जनवरी को जयप्रकाश नगर पीपल वृक्ष के पास एकत्रित होकर घर-घर जाकर लोगों को इस मसले पर आगे आने की अपील करेंगे। बैठक में प्रवीण कुमार सिंह , रामनिवास यादव, चंदन कुमार सिंह , गौतम कुमार सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, पिंटू चौधरी, दिलचंद मंडल , कैलाश वर्मा, उज्जवल कुमार , रंजीत शाह, अभय कुमार सिंह, मुन्ना कुमार, उत्तम कुमार दास, उमाशंकर प्रसाद , बाबूलाल पंडित, अरुण यादव आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।