श्याम महोत्सव को आज निकलेगी शोभा यात्रा
साहिबगंज में श्री श्याम भक्त मंडल द्वारा 9 से 11 मार्च तक रंग रंगीला फाल्गुल मेला आयोजित किया जाएगा। यह 48 वां श्री श्याम वार्षिक महोत्सव है। मुख्य कार्यक्रम पुरूषोतम गली स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर...

साहिबगंज। श्री श्याम भक्त मंडल की ओर से रंग रंगीला फाल्गुल मेला का आयोजन नौ मार्च रविवार से शुरू होगा। इसका आयोजन 48 वां श्री श्याम वार्षिक महोत्सव पर किया जा रहा है। मुख्य उत्सव शहर के पुरूषोतम गली स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में तीन दिन 09-11 मार्च तक होगा। श्याम महोत्सव को लेकर रविवार को भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली जायेगी। वहीं कार्यक्रम में दुसरे दिन 10 मार्च को शाम 07 बजे से अखंड ज्योत व रात्रि जागरण एवं 11 मार्च की दोपहर तीन बजे से भजन संध्या होगा। इसमें कोलकाता के भजन गायक पारस बरारिया, राहुल गहरवार व सोनी अरोड़ा एवं मुंबई के भजन गायक मनीष भट्ठ आदि आयेंगे। आयोजन में श्री श्याम भक्त मंडल के नानू तंबाकूवाला, अक्षय अग्रवाल, सूरज पांडे, मानव खुडानिया, पीयूष केजरीवाल, अमित डालमिया, मोनी श्रॉफ, अंकित श्रॉफ, अजय बोगी, अंकित केजरीवाल सहित कई सहयोग कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।