बोरियो में छह माह से चापाकल खराब
बोरियो प्रखंड के खैरवा पंचायत में यूपीएस रामपुर बांसजोरी का चापाकल पिछले छह महीने से खराब है। इससे बच्चों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। स्कूल में 49 बच्चों का नामांकन है और रसोईया को एमडीएम के लिए...
Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजFri, 17 Jan 2025 03:51 PM
बोरियो। प्रखंड की खैरवा पंचायत अर्न्तगत यूपीएस रामपुर बांसजोरी में विगत छ्व माह से चापाकल खराब है। चापाकल से बहुत कम पानी निकलता है। 20-25 बार हेंडिल चलाने पर बूंद-बूंद पानी निकलता है। चापाकल खराब होने से पठन-पाठन करने वाले बच्चों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। स्कूल में 49 बच्चों का नामांकन है। प्रधान शिक्षक रवि कुमार ने बताया कि चापाकल खराब रहने से एमडीएम के लिए रसोईया आधा किलोमीटर से पानी लाती है। गर्मी के मौसम आने वाला है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।