चिटफंड कम्पनियों के खिलाफ जांच को 21 को आएगी सीबीआई टीम
साहिबगंज में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ दर्ज केस की जांच के लिए 21 नवंबर को सीबीआई की टीम पहुंच रही है। टीम दो दिन तक निवेशकों की शिकायतें सुनकर उचित कार्रवाई करेगी। शिकायतें मेसर्स साई प्रसाद फूड्स...
साहिबगंज। चिटफंड कम्पनियों के खिलाफ दर्ज केस की जांच के लिए रांची से सीबीआई की टीम 21 नवम्बर को यहां पहुंच रही है। सीबीआई (रांची)ने साहिबगंज नगर थाना में दर्ज केस (कांड संख्या 250/2015)को अपने यहां टेकओवर कर 31 मार्च 2023 को केस रजिस्टर कर अनुसंधान शुरू किया है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि इन चिटफंड कम्पनियों की जांच के लिए सीबीआई टीम 21 नवम्बर को यहां पहुंच रही है। दो दिनों तक टीम यहां रूककर निवेशकों की शिकायतें सुनेंगे। सीबीआइ के एक पदाधिकारी ने बताया कि मेसर्स साई प्रसाद फूड्स लिमिटेड, मेसर्स साई प्रसाद प्रॉपर्टीस लिमिटेड, मेसर्स साई प्रसाद कार्पोरेशन लिमिटेड तथा मेसर्स एसपी किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के बारे में कुछ शिकायत है, तो वे 21 व 22 नवम्बर को सुबह दस बजे सुबह से शाम पांच बजे तक अपना नाम, मोबाइल नम्बर 9034515007 व 7677622777 पर संपर्क कर दर्ज करा सकते हैं। मौके पर निवेश से संबंधित मूल सर्टिफिकेट जमा कराएं, ताकि ठगे गए जमा पूंजियों पर उचित कार्यवाही की जा सके।
नौ बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद
बरहड़वा, प्रतिनिधि। बरहड़वा रेलवे स्टेशन पर मुख्य गेट के सामने खंभा के पास गुरुवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाकर लाल रंग का एक ट्रॉली बैग (छोटा साइज) बरामद किया गया । उक्त स्थान पर उपलब्ध यात्रियों में से पूछने पर कोई भी बैग पर दावा करने के लिए आगे नहीं आया। ट्रॉली बैग को खोलने पर उसमें विभिन्न कंपनी के नौ बोतल अवैध विदेशी शराब पाया गया।आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि इसकी कुल लागत 6 हजार 7 सो 70 रुपया है। उसे आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है।
रेलवे ट्रेक से शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
पतना। बरहड़वा-साहेबगंज रेलखंड के दिग्घी फाटक से कुछ दूरी पर रेल थाना पुलिस व रांगा थाना पुलिस ने गुरुवार की सुबह रेलवे ट्रेक से एक युवक का शव बरामद किया है। उसकी पहचान बरहड़वा थाना के सातगाछी निवासी कमल मंडल के रूप में हुई है। इधर, रांगा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजमहल अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि घर से सुबह सात बजे धान काटने के लिए मजदूर खोजने बाहर निकाला था। इधर करीब 8:30 बजे घटना की जानकारी मिली। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि मामले को लेकर यूडी केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
सड़क हादसे में पूर्व मुखिया समेत दो घायल
बोरियो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के रक्सो चौक में गुरुवार को बाइक दुघर्टना में बड़ा रक्सो पंचायत के पूर्व मुखिया बाजी मुर्मू घायल हो गए। पूर्व मुखिया रक्सो चौक पर अपनी बाइक घुमा कर बोरियो जाने वाले थे, उसी समय साहिबगंज की ओर से आ रही दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। हादसे में दोनों घायल हो गए। दोनों घायलों को ईलाज के लिए सीएचसी में भर्ती किया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ. सलखु चंद हांसदा ने बताया कि पूर्व मुखिया बाजी मुर्मू को सीना व पैर में गंभीर चोट है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।